724
आखिरी नरसिंगा फूंका जानेवाला है।
Song audio
Content not prepared yet or Work in Progress.
Instrumental audio
Content not prepared yet or Work in Progress.
1. आखिरी नरसिंगा फूंका जानेवाला है। तेरा मेरा सबका यीशु आनेवाला है। तू कहां होगा.......(2) 2. पहले जो मसीह मे मुर्दे जी उठेगे, बाकी जो हम जिन्दा है बदल जायेगे, पल भर मे देखो ये सब कुछ होनेवाला है। 3. तेरे दिल के सारे गम बदल जायेंगे .....(2) बीत गये जो लम्हें तेरे पास न आयेंगे.......(2) दुनियां मे तू तन्हा ही रह जानेवाला है। तू कहां होगा.......(2) 4.तेरी दौलत तेरी शोहरत काम न आयेगी, ये सब चीजें प्यारे तेरे साथ न जायेंगी.......(2) सब चीजों का अन्त जल्दी होनेवाला है। तू कहां होगा.(2)