712
परख-कर यीशु को देखो
Content not prepared yet or Work in Progress.
Content not prepared yet or Work in Progress.
Tune:VaruvinYeshuvinarikil (Malayalam) परख-कर यीशु को देखो भरपूर दया के स्रोत को जानो कलवरी में कृपा के सोतेतले तुम चले आओ। 1. भरपूर कृपा के लिये तुम आओ चरणों में प्रभु ही के हरदम, धरती पर चले जो पाक चरण हमको देंगे वही हरपल शरण, दिन व रात में सच्चा एक साथी बनकर। 2. आजमाईशों के हाल में सिर्फ यीशु पर ईमान लाओ तो, निर्बलताओं के ऊपर , उसका ‘अनुग्रह काफी’ यह मानो तो मुश्किलें होंगी समाप्त सब कुछ शुभ हो। 3. खिलाफ होकर दोस्त जब छोड़दे प्रभु यीशु के पास जाके कहदे, सूली के सारे अनुभव बांटकर तसल्ली तुझको वह देंगे, आखिरी सांस तक चलाएंगे हाथ तेरा थामकर। 4. एक दिन जग जो अस्थाई लेंगें हम इससे शीघ्र विदाई, उस पार से बटोरे धन का हिसाब देखकर होंगे हम मोहित , ताने सुनकर बोयेंगें, तो सौ गुणा पायेंगें ।