710
तन मन और धन उसे दो
Song audio
Content not prepared yet or Work in Progress.
Instrumental audio
Content not prepared yet or Work in Progress.
तन, मन और धन उसे दो अपने यीशु को सब कुछ दो क्योंकि उसी के द्वारा उद्धार पाना है जीती आत्मा का दान उसे दो। 1. गर यीशु के बनना चाहो, कुछ करके दिखाना होगा, खुद बचना काफी नहीं है औरों को बचाना होगा दिल में पहली जगह उसे दो। 2. गर यीशु की सेवा करोगे अपनी आशीष वह तुमको देगा गर पाप की सेवा करोगे हरगिज नहीं माफ करेगा, उसके लहू में दिल धो लो। 3. यीशु नाम को अपना कहना, जैसे काँटों की राहों पे चलना और सच्चा मसीही बनना संग क्रूस पर उसके मरना, जिन्दा रहने की शक्ति ले लो।