63
यीशु का गाओ धन्यवाद
Song audio
Instrumental audio
Content not prepared yet or Work in Progress.
1. यीशु का गाओ धन्यवाद वह ही है हमारा आह्लाद , अपने लहू से करके साफ हमको पापों से किया आजाद । कोः- स्तुति तेरी जीवन भर आत्मा हमारी गायेगी, शोभा से तेरी जब धरा जगमगाती हुई नाचेगी । 2. दूर हो जा मुझसे ऐ संसार यीशु है मेरा प्राण-आधार, चाहे आए अब विपदा अनेक यीशु है मेरा तारणहार। 3. जब मृत्यु समय आए मेरा वचन ही साहस देगा तेरा, होके मृत्यु के सागर पार सदा देखेंगे हम मुख तेरा ।