58

परम पिता की हम स्तुति गायें

Song audio
Instrumental audio

Content not prepared yet or Work in Progress.

    

परम पिता की हम स्तुति गायें, वही है जो बचाता हमें, सारे पापों को करता क्षमा, सारे रोगों को करता चंगा। 1. धन्यवाद दें उसके आसनों में आनंद से आये उसके चरणों में, संगीत गाकर खुशी से, मुक्ति की चट्टान को जय ललकारे। 2. वही हमारा है परम पिता, तरस खाता है सर्व सदा, पूरब से पश्चिम है जितनी दूर, उतने ही दूर किये हमारे गुनाह। 3. माँ की तरह उसने दी तसल्ली, दुनिया के खतरों में छोडा़ नहीं, खालिस दूध कलाम का दिया, और दी हमेशा की ज़िदंगी। 4. चरवाहे की मानिंद ढूँढा उसने पापों की कीच से निकाला हमें हमको बचाने को जान अपनी दी ताकि हाथ में हम उसके रहें। 5. घोंसले को बार-बार तोड़कर उसने, चाहा कि सीखें हम उड़ना उससे, परों पर उठाया उकाब की तरह, ताकि हमको चोट न लगे।