459
मन को लूभाने सामर्थी वचन
Song audio
Content not prepared yet or Work in Progress.
Instrumental audio
Content not prepared yet or Work in Progress.
Tune: Manasa modaka madhu (Malayalam) मन को लूभाने सामर्थी वचन, ध्यान करूँ तब ऐसा वर दे, हरेक दिलों की जरूरत जानकर, जीवन जल बहा दे (2) 1. लाजर को जिलाया जिस वचन ने, दासों के कानों में भी, आज सुनादे जीवन का वचन, कि यह मुर्दे ललकारे। (2) 2..तेरा जन तुझमें मजबूत बनने, स्वर्ग की वर्षा भेज दे प्रभु जी, दुख मिटाती तेरी मधुर वाणी, जीवन का अमृत है । (2) 3. पाप - अंधकार को दूर करनेवाले ईश्वरीय नियमों को तुझे कबुल करने, जाग उठे हर आत्मा, सामर्थ स्वर सुना दे ।