451
जैसा मैं हूं बगैर एक बात
Song audio
Content not prepared yet or Work in Progress.
Instrumental audio
Content not prepared yet or Work in Progress.
Tune:Just as I am without 1. जैसा मैं हूं बगैर एक बात, पर तेरे लहू से हयात, अब तेरे नाम से है नजात, मसीह, मसीह मैं आता हूं। 2. जैसा मैं हूं कंगाल बदकार, कमजोर नालायक और लाचार, अब तेरे पास ऐ मददगार, मसीह, मसीह मैं आता हूं। 3. जैसा मैं हूं कम्बखत नापाक, और मेरी हालत दहशतनाक, लड़ाई भीतर बाहर बाक, मसीह, मसीह मैं आता हूं। 4. जैसा मैं हूं कबूल कर ले, मुआफी और तसल्ली दे, सिर्फ तेरे ही वसीले से, मसीह, मसीह मैं आता हूं। 5. जैसा मैं हूं तेरा प्यार, मुझसे उठावेगा हर भार, और बरकत देगा बेशुमार, मसीह, मसीह मैं आता हूं।