45

भजने के लिए सृजे गये हम

Song audio
Instrumental audio

Content not prepared yet or Work in Progress.

    

भजने के लिए सृजे गये हम आते तेरे पास लाते हृदय हम, करते तेरी हम उपासना साधना आराधना। 1. आदि में था वचन, वचन परमेश्वर के ही संग, वचन परमेश्वर ही था सब कुछ हुआ वचन द्वारा महिमा सामर्थ आदर के योग्य मेरा प्रभु यीशु। 2. आकाश और पृथ्वी बनाया सारे जग को रचाया, मुझको भी अपने स्वरुप में इंन्सान करके बनाया महिमा सामर्थ आदर के योग्य मेरा प्रभु यीशु । 3. दुनिया बनाने के पहिले चुना था मुझको दया से, करने तेरी धन्य सेवा आत्मा सच्चाई आशा से, महिमा सामर्थ आदर के योग्य मेरा प्रभु यीशु ।