439

खुदा के संतान तू क्यों है परेशान

Song audio

Content not prepared yet or Work in Progress.

Instrumental audio

Content not prepared yet or Work in Progress.

    

Tune: Yahova daivamam (Malayalam) 1.खुदा के संतान, तू क्यों है परेशान, प्रभु में पूरा भरोसा रखो । भविष्य के लिए व्याकुल हो जब, क्या (वो) खुदा तेरे संग नहीं है। यहोवा शालोम शान्ति देता है यहोवा यीरे ख्याल रखता है यहोवा शम्मा साथ रहता है, कुछ भी चिन्ता तुझको न हो 2. न रहेगा कुछ भी किया तूने, दुनिया में जो पाया नष्ट होंगे अच्छे प्रभु के लिए जो भी किया है तूमने,हमेशा के लिए साथ बना रहेगा, 3. समय की बरबादी न कर इस दुनिया में,अनन्तता के लिए जल्दी हो तैयार आगे को ज्यादा दिन हमको नहीं मिलेगे,बादलों में प्रभु तुझे उठा लेगा।