424
स्वर्ग देश में तुझे देखने
Song audio
Content not prepared yet or Work in Progress.
Instrumental audio
Content not prepared yet or Work in Progress.
Tune:Swarga Nattilen (Malayalam) 1. स्वर्ग देश में तुझे देखने, स्वर्गीय सिय्योन जाने को। मेरे परमेश्वर मेरे साथ रहना, मेरे दिल की आशा है।। 2. इस धरती की मेरी यात्रा में, रोज दुख मुसीबतें है। जब तू आएगा मुझे लेने को, तब होगा मेरा उद्धार।। 3. सच्चा चरवाहा मेरा रक्षक तू, तेरे पीछे हो लूँगा मैं। हरी चराईयों में मुझे बैठाता, जल के पास ले चलता है।। 4. मरूभूमि की अन्धकार में, न डरूँगा मैं कभी भी। क्योंकि तू मेरे साथ रहता है, कोई हानि न होगी मुझे।। 5. तुरही फूँकने का दिन नजदीक है, तैयार उससे मिलने को। मेरी आशा तो बढ़ती रोज-ब-रोज, तू जल्द आ मसीह यीशु ।।