410
हम विश्वास से एक देश देखते है
Song audio
Instrumental audio
Content not prepared yet or Work in Progress.
Tune: There‘s land that is fairer 1. हम विश्वास से एक देश देखते है, जिसका तेज और सौन्दर्य आपार, प्रभु मेरे लिए कर रहा, रहने के लिए जगह तैयार। को:- थोड़ी देर में वहाँ प्यारो जाके मिलेंगे सभी । (2) 2. सारे श्रम से मिलेगा विश्राम, हम न फिर वहाँ देखेंगे क्लेश, रात और दिन मेम्ने के स्तुतिगान, गाएंगे जाके हम ऐसे देश। 3. प्रेम, अनुग्रह, आशीष सम्पूर्ण, आनंदपूर्वक सदा खोलके मन, है ये ईश्वर का प्यारा वरदान, करते रहेंगे स्तुति भजन।