408

वह दिन नजदीक जब यीशु आएगा

Song audio

Content not prepared yet or Work in Progress.

Instrumental audio

Content not prepared yet or Work in Progress.

    

Tune: Ehathiley durithangal (Malayalam) 1. वह दिन नजदीक जब यीशु आएगा, दुनियाँ की तकलीफें दूर होंगी, जागते रहे हम सब रूपांतर होंगे, जब परमेश्वर की तुरही फूंकी जाएगी। को:- आता है यीशु आता है, वह बादलों पर आता है, (2) आगमन उसका बहुत करीब है, प्रिय जनों हम सब तैयार रहें। (2) 2. चिन्ह उसके आगमन के प्रकट हो रहे, प्रभु कहता हमसे कि सतर्क रहे, (2) जागते रहे, तैयार रहे उससे मिलने, और ऊपर उठाए जाए। 3. अंजीर के पेड़ से सीखो ये दृष्टांत, डाली कोमल हो जब, पत्ते निकलते तब, तब तुम जानते ग्रीष्मकाल निकट है, वैसे मसीह यीशु भी द्वार पर ही है।