394
विश्वासियों विश्वास से
Song audio
Instrumental audio
विश्वासियों, विश्वास से यीशु के पीछे चलते रहो, उजले वस्त्र पहिन लो तुम पापों के वस्त्र बदल डालो तुम। 1. जीवन में तुफान आएगें तेरे कदम डगमगाएगें, अपने ही तुझको सताएगें डरना नहीं रूकना नहीं बढ़ते चले जाओ विश्वासियों । 2. जीवन में जितनी बेचैनी हो मुश्किल मुसीबत बीमारी हो या बोझ पापों का भारी हो, नाम ऐ मसीह लेते हुए बढ़ते चले जाओ विश्वासियों। 3. झंडा मसीह का उठाना है उसके वचन को फैलाना है हर एक जीवन बचाना है, हिम्मत नहीं हारेंगे हम बढ़ते चले जाओ विश्वासियों।