382
मैंने अपना मन यीशु को दे दिया
Song audio
Instrumental audio
मैंने अपना मन यीशु को दे दिया आज से मैं उसके लिए जीऊँगा। 1. यीशु ने निकाली मेरे मन की गंदगी, देखो मैं ने आज पाई नई ज़िन्दगी, मैंने खुशी पाई मैंने शान्ति पाई, मुझसे जो कोई भी न छीन ले सके। 2. तुम भी अगर मान लो यह विश्वास चले आओ आज ही प्रभु यीशु पास, तुम भी खुशी पाओ तुम भी शान्ति पाओ, तुम से जो कोई भी न छीन ले सकें।