366

दिल मेरा ले रब्ब दिल मेरा ले

Song audio
Instrumental audio
    

Tune: Have Thine own way 1. दिल मेरा ले रब्ब दिल मेरा ले, हो तेरी इच्छा पूरी मुझसे, तुझको ही ताकूँ कि तेरा हूँ, दिल मेरा ले रब्ब, बिन्ती करूँ। 2. दिल मेरा ले रब्ब, दिल मेरा ले, इसको परख और शक्ति भर दे, मैं हूँ अयोग्य, निर्बल लाचार, पवित्र आत्मा से प्रभु संवार। 3. दिल मेरा ले रब्ब, दिल मेरा ले, यह मन का मन्दिर प्रेम से भर दे, प्यारे मसीह अब है तू मन में, करूँगा मैं वह जो तू चाहे ।