352
यीशु का नाम है सारी ज़मीन पर
Song audio
Instrumental audio
यीशु का नाम है सारी ज़मीन पर जिस से हम पाते उद्धार। आसमानों के नीचे लोगों के बीच में कोई दुसरा नाम नहीं है। सिर्फ यीशु 1. वह दुनिया में आया लहू बहाया पाप से छुटकारा दिया 2 हमको बचाने मुक्ति दिलाने यीशु सलीब पर मुआ। 2. यीशु के नाम पर मुक्ति हमें मिलती, मुक्ति और कहीं नही है। सिर्फ यीशु ..... 3. बाईबल पढ़ो तुम दुआ करो तुम यीशु जल्दी आने वाला है जागते रहो तुम पवित्र बनो तुम यीशु जल्दी आने वाला है।