334
जीवन में जब आंधी तुम पर चलती है
Content not prepared yet or Work in Progress.
Content not prepared yet or Work in Progress.
Tune: When upon life’s जीवन में जब आंधी तुम पर चलती है, और जब तुम निराश हो कि सब होता क्षय, गिनों सारी आशिष गिनो नाम ब नाम और तुम विस्मित होंगे देखकर ख्रिस्त के काम। कोः-आशीष गिनो, गिनो नाम ब नाम, आशीष गिनो देखो ख्रिस्त के काम, आशीष गिनो, गिनो नाम ब नाम, और तुम विस्मित होंगे, देखकर ख्रिस्त के काम। 1. चिन्ता का जब तुम पर अधिक बोझ पडे़, और जब क्रूस का भार असह्य जान पड़े, तब तुम गिनों आशिषें वे कितनी है और तुम गीत गा गा कर रहोगे निर्भय। 2. औंरों के जब खेत और धन को देखते हो, तुमको होगा धन मसीह का सदा लों, गिनों सारी आशीषें जो है बिना दाम, स्वर्ग में आनन्द होगा और विभुषित नाम। 3. सो इस युद्ध में स्मरण रखो हर समय, ढाढ़स तुम न हारना ईश्वर सब पर है, सब आशिषें गिनो, दूतगण नित है पास, यात्रा भर वे देते है सहाय और आस।