333

आनंद से भरकर जायेंगे हम सब

Song audio
Instrumental audio

Content not prepared yet or Work in Progress.

    

आनंद से भरकर जायेंगे हम सब गाते हुए सिय्योन की तरफ। 1. सारे जगत में कोई आनंद नहीं, मेरे प्यारे प्रभु ने बताया सहीं, दुख और मुसीबत उठाओगे प्यारो, थोड़ी देर और अब बाकी रही। 2. मिस्त्र को छोड़कर भाईयों पार अब चलो, और बंजर भूमि पर सिर्फ डेरा करों, कनानी देश पर नज़र उठाओं, क्योंकि हमें यहां सदा रहना नहीं 3. मारा रफीदीम में आओगे लेकिन, यीशु पर पुरा भरोसा धरो, वही ले जाएगा वही बचाएगा, वायदा कभी उसका टलता नहीं। 4. यीशु के साथ-साथ आगे बढो़ और मिस्त्र की इच्छाओं को छोड़ो सभी, तबेरा के बेदिनों के पापों में, भाईयों तुम हरगिज मिलो नहीं। 5 स्वर्ग पर हमारा वतन है एक ही, जहाँ से आएगा प्यारा यीशु मसीह, सिय्योन के गाने गाएंगे मिलकर, दुख और तकलीफ वहां होगी नहीं।