330
जब से दिल में यीशु आया
Song audio
Content not prepared yet or Work in Progress.
Instrumental audio
Content not prepared yet or Work in Progress.
जब से दिल में यीशु आया मेरा जीवन बदल गया, जबसे मैंने उसे हैं पाया मेरा जीवन बदल गया। 1. मुझे गम और मुसीबतों में सहारा देकर ,(2) मेरे पापों का बोझ लेकर अपने ऊपर (2) क्रूस पर खून अपना बहाया। 2. इस जहाँ की गंदगी से मुझे छुड़ाया (2) जान देकर मुझे गुनाहों से है बचाय (2) तब से दिल मेरा मन मेरी काया। 3. मुझे खरीदा है मसीह ने खून देकर (2) मैं हूं उसका मेरा न कोई सिवाए उसके (2) पुत्र ने है पिता से मिलाया। 4. रात काली बीत गई हैं हुआ सवेरा (2) सुबह का तारा देखो चमका यीशु मेरा (2) इसलिए मैंने यह गीत गाया। 5. मेरी राहों में ना कांटे अब रहेंगे (2) मेरी मंजिल में भी मातम अब न होंगें (2) हो गया दूर है मौत का साया।