322
यह बाइबल मेरी जिन्दगी है
Song audio
Content not prepared yet or Work in Progress.
Instrumental audio
Content not prepared yet or Work in Progress.
यह बाइबल मेरी जिन्दगी है, यह बाइबल खुदा का कलाम, खुदा ने जहाँ को दिया है बड़ा बेशकीमत इनाम, यह बाइबल -3 यह बाइबल खुदा का कलाम । 1. यह बाइबल हमें है बताती, गुनाहों से तुम दूर रहना, यह बाग-ए-अदन एक दुनिया, गुनाहों के फल तुम न चखना, यह बाइबल है एक ढाल उसकी, खुदा का है ये इन्तजाम । 2. है मूसा का फरमान इसमें, है दाऊद का ईमान इसमें, खुदा की मुहब्बत बताती, है पतरस का अरमान इसमें, गुनाहों से माफी की कुन्जी, मसीहा की है ये जुबान । 3. मसीहा जो दुनिया में आया, नया एक पैगाम लाया, फतह पाई मौत पे उसने, है शैतान से हमको बचाया, हमेशा का देके यह जीवन, खुशी और दिया इत्मिनान।