315

मुझमें यीशु की शोभा दिखाई दे

Song audio

Content not prepared yet or Work in Progress.

Instrumental audio

Content not prepared yet or Work in Progress.

    

Tune: Let the beauty of Jesus मुझमें यीशु की शोभा दिखाई दे, उसका अद्भुत प्यार और वह निर्मलता, हे तू, आत्मा पवित्र! कर शुद्ध मेरा चरित्र, मुझमें यीशु की शोभा दिखाई दे। 2 मुझमें यीशु की शांति दिखाई दे उसकी वह स्थिरता, दीनता और नम्रता, हे तू, आत्मा पवित्र! कर शुद्ध मेरा चरित्र, जब तक मुझमें न शांति दिखाई दे। 3. मुझमें यीशु का सत्य दिखाई दे, उसकी आज्ञाकारिता और धार्मिकता, हे तू, आत्मा पवित्र! कर शुद्ध मेरा चरित्र, जब तक सत्य न मुझमें दिखाई दे। 4. मुझमें यीशु की प्रीति दिखाई दे, उसका अद्भुत आनन्द और निष्कपटता, हे तू, आत्मा पवित्र! कर शुद्ध मेरा चरित्र, जब तक मुझमें न प्रीति दिखाई दे।