308
मसीह तू हमको बचा ले
Song audio
Instrumental audio
Content not prepared yet or Work in Progress.
मसीह तू हमको बचा ले गुनाहों से छुड़ा ले, टूटी हुई है ये नय्या, मसीहा तू पार लगा दे। 1. पतवार डूब चुकी है, दिखता नहीं है किनारा, ऐसे में ऐ मसीहा दिखता तू ही सहारा। 2. नैया फंसी है भवर में, और दूर है किनारा, यीशु है मुंजी मेरा, मुझको है जान से प्यारा। 3. ये सुबह जा रही है, वो रात आ रही है, हमको तू रास्ता बता दे, आंखें पथरा रही हैं।