303

प्रिय यीशु मसीह के दलवाले

Song audio
Instrumental audio
    

को:- प्रिय यीशु मसीह के दलवाले हम सैनिक है (2) क्रूस कांधे पर रखने वाले हम सैनिक है। (2) 1. बल शान्ति देव हमारा है, नम्रता कवच दृढ़ धारा है, रूहानी शस्त्र हमारा है, हम सैनिक है। 2 2. हम नित यीशु पर ध्यान करें, जीवन अपना बलिदान करें, मसीह प्रेम पर हम मिटने वाले। 3. मसीह प्रेम पर हम वारी जायेंगे, हम सूखे चने चबायेंगे, पीछे नहीं पैर हटायेंगे। 4. दुनिया से नाता तोड़ दिया, माया को हमने छोड़ दिया, मन मसीह से अपना जोड़ दिया।