23
प्रभु महान विचारूं कार्य तेरे
Song audio
Instrumental audio
Content not prepared yet or Work in Progress.
Tune: O Lord my God 1. प्रभु महान विचारूं कार्य तेरे, कितने अद्भुत जो तूने बनाये, देखूं तारें सुनू गर्जन भयंकर सामर्थ तेरी सारे भूमण्डल पर। कोः-प्रशंसा होवे प्रभु यीशु की कितना महान, कितना महान 2. वन के बीच में तराई मध्य विचरूं मधुर संगीत मैं चिड़ियों का सुनू, पहाड़ विशाल से जब मैं नीचे देखूं झरने बहते लगती शीतल वायु। 3. जब सोचता हूं कि पिता अपना पुत्र मरने भेजा है वर्णन से अपार, कि क्रूस पर उसने मेरे पाप सब लेकर, रक्त बहाया कि मेरा हो उद्धार। 4.मसीह आवेगा शब्द तुरही का होगा मुझे लेगा जहां आनन्द महान, मैं झुकूंगा साथ आदर भक्ति दीनता और गाऊंगा प्रभु कितना महान।