2027

छोटी छोटी जीवन गाड़ी

Song audio
Instrumental audio
    

छोटी छोटी जीवन गाड़ी हाथ से नहीं बनती है दूर दूर वह जाती है, कैसी अद्भुत गाड़ी है। (2) 1. दो स्टेशन होते है, स्वर्ग और नरक बोलते है , मार्ग जो स्वर्ग को जाता है, बाईबल में वह मिलता है । 2. इन्जन डराइवर नहीं है पर दो पाँवों से चलती है, मौत की घण्टी बजती है, तभी गाड़ी रूकती है । 3. ताज और झण्डा वीणा भी , स्वर्ग मे हमको मिलेगा , होसन्ना ख्रीस्त की जय , स्तुति करते जाएंगे ।