20
यीशु प्रभु तेरे सन्मुख हम आते
Song audio
Instrumental audio
Content not prepared yet or Work in Progress.
Tune: Jesus our Lord with यीशु प्रभु तेरे सन्मुख हम आते गाते सन्ना और स्तुति प्रशंसा, सिंहासन पर तू विराजमान पिता के धन्य तेरी हो और सदा महिमा । कोः-प्रभु तेरी महिमा (2) धन्य तेरी हो और सदा महिमा, सिंहासन पर तू विराजमान पिता के धन्य तेरी हो और सदा महिमा। 1. परमेश्वर तुल्य था, बन गया मानव सह लिया क्रूस और मृत्यु पाप-दंड, स्वर्ग के दूतों से बना था निर्बल प्राप्त किया नाम और बहुत श्रेष्ठ पद । 2. निन्दा और कष्ट और कांटों का ताज पहना स्वजातियां ने कैसा दुःख दिया, सब मनुष्यों ने तुझे छोड़ दिया था परमेश्वर ने भी मुँह फेर लिया था। 3. सामर्थ से मृत्यु पर जयवन्त हुआ है ईबलीस के डंक को विनाश कर दिया, फिर क्यों न करें हम गुणगान तेरा प्रभु तू योग्य है और सदा महिमा ।