168
पवित्र प्रभुजी मेरे स्तुति हो उद्धार के लिए ।।
Song audio
Content not prepared yet or Work in Progress.
Instrumental audio
Content not prepared yet or Work in Progress.
पवित्र प्रभुजी मेरे, स्तुति हो उद्धार के लिए ।। 1.अति ऊँचे स्थान पर प्रभु, सिंहासन पर जो तू है; महान है तेरी महिमा, वर्णन से बाहर वह है । 2.पाप का कोढ़ी जो मैं था, तू ने की मुझ पर दया; धोकर पाप के दागों को, पवित्र मुझे किया है । 3.अशुद्ध होठों से मैंने, जीवन कपट से बिताया; धोकर इस दोषी मुँह को, स्तुति का गीत दिया है । 4.छुटकारे का दाम जो दिया, मैं तेरी स्तुति करूँगा; हे कलवरी के प्रभु, सब से आदर के योग्य है । 5.आदर मैं तेरा करूँगा, आनन्द से सदा प्रभु; प्रशंसा तेरी करूँगा, सब से तू ही उत्तम है । 6.आँखों से तुझे देखुँगा, स्वर्ग के दूतों के मघ्य में; उद्धारकर्ता शीघ्र आ, आनन्द से बाट जोहता हूँ ।