148

सच्चा चरवाहा तू है प्रभु

Song audio

Content not prepared yet or Work in Progress.

Instrumental audio

Content not prepared yet or Work in Progress.

    

Tune:Snehatinidayam Yeshu -M सच्चा चरवाहा तू है प्रभु सत्य मार्ग जीवन तू है जल जो जीवन का तू है यीशु दूसरा कोई नहीं है प्यारा यीशु तू हमारा सब कुछ है प्यारे यीशु तेरा प्रेम अद्भुत है 1. भेड़ों के लिए जीवन दिया बोझ पापियों का तू उठाया बुद्धि अज्ञानी की खोली तूने दूसरा कोई नहीं है (प्यारा) 2. करुणा जो ईश्वर की दर्शाने को कंगाल घर में जन्म लिए क्रूस पर जैसा प्यार तूने दिखाए -दूसरा कोई नहीं है (प्यारा) 3. अगुवाई करने को संसार में अच्छा स्वामी तू है प्रभु आंधी और तूफान में संभालने को -दूसरा कोई नहीं है (प्यारा)