131
यहोवा यिरे-सब कुछ तू देता
Song audio
Content not prepared yet or Work in Progress.
Instrumental audio
Content not prepared yet or Work in Progress.
1.यहोवा यिरे-सब कुछ तू देता, तू मात्र काफ़ी मुझको। यहोवा राफा-चंगा करता तेरी मार से चंगाई मिलती यहोवा शम्मा- मेरे संग है, पूरी करता आवश्यक्ताऐं तू मात्र काफी,तू मात्र काफी, तू मात्र काफी मुझको। 2. यहोवा एलोहिम- सृजनहार प्रभु तूने वचन से सृष्टि किया यहोवा एलियोन-सर्वोच्च प्रभु, तेरे जैसा कोई नही यहोवा शालोम - मेरी शांति दे मुझको शान्ति अपनी।