121

आईए प्रभु यीशु के पवित्र चरणों में।

Song audio

Content not prepared yet or Work in Progress.

Instrumental audio

Content not prepared yet or Work in Progress.

    

आईए प्रभु यीशु के पवित्र चरणों में। जीवन देन-लेने वाले यीशु राजा को, आईए, दण्डवत करें। 1. ऐसा चरवाहा कोई नहीं है, भेड़ों के लिए जीवन देता है, आईए हम सब मिट गए थे, हमने अपना मार्ग लिया था; कोई नहीं था हमें बचाने, उधार से बचाने, बाप के घर तक पहुंचाने के लिए, सम्भालने के लिए। 3. स्वर्ग और पृथ्वी का सारा अधिकार, उसको दिया है सब कुछ उसका है; आओं हम उसकी सेवा करेंगे, उसकी सेवा करेंगे, जगत के अंत तक वह हमारे साथ है, सदैव संग है। 4. पिता के घर में हम सबके लिए, रहने का स्थान तैयार करता है; महान चरवाहा आएगा, हमारे लिए आएगा, उसके साथ हम सब लोग मिलकर रहेंगे, हमेशा तक रहेंगे।