पाठ 9 : यहेजकेल

Media

Lesson Summary

Content not prepared yet or Work in Progress.


Lesson Prayer

Content not prepared yet or Work in Progress.


Song

Content not prepared yet or Work in Progress.


Instrumental

Content not prepared yet or Work in Progress.


सारांश

यहेजकेल ऐसा भविष्यद्वक्ता था जिसने बेबीलोन में बँधुआई में रहने वाले लोगों के बीच अपना संदेश दिया था। उसने यहोवा की आवाश और उपस्थिति का प्रतिनिध्त्वि उन लोगों के बीच में किया जिनके पास न पवित्रा नगर, न मंदिर और न ही राष्ट्रीय पहचान थी। यरूशलेम में यिर्मयाह अपने सेवा काल के अंत में लोगों को आनेवाले विनाश की चेतावनी दे रहा था, उस समय यहेजकेल बेबीलोन में बँधुआई में जी रहा था। भविष्यद्वक्ता के विषय में तीन तथ्य हमें उसके महत्वपूर्ण कार्य को समझने में सहायक होंगे जो उसने बेबीलोन के बँधुआई में पड़े लोगों के जीवन में किया। 597 ई.पू. में यहेजकेल को बेबीलोन ले जाया गया:586 ई.पू. में नबूकद्नेस्सर की सेना ने यरूशलेम को पूरी तरह तबाह कर दिया था परन्तु उसके पहले दो बार 605 ई.पू. और 597 ईपू. में लोगों को बँधुआई में ले जाया गया था। ;2 राजा 24:8-17यहेजकेल 1:1-3 के अनुसार वह 25 वर्ष का था जब 597 ई.पू. में वह बँधुआई में गया था और 30 वर्ष की उम्र में परमेश्वर ने उसे भविष्यद्वाणी करने के लिए बुलाया।यहेजकेल याजकों के परिवार से था। याजक लोग परमेश्वर की सेवा 30 वर्ष की उम्र में ही आरंभ करते थे। ;गिनती 4:3द्ध। परमेश्वर का मंदिर न होने पर भी परमेश्वर ने उसे अपनी सेवा के लिए बुलाया ताकि वह परमेश्वर के वचनों का प्रचार करे। यहेजकेल नाम का अर्थ है‘‘परमेश्वर सामर्थ देते हैं।’’परमेश्वर ने यहेजकेल को गूँगा कर दिया था परन्तु जब परमेश्वर की ओर से संदेश दिया जाना होता था तब ही वह बोल पाता था। यह स्थिति सात वर्षों तक यरूशलेम के संपूर्ण विनाश तक बनी रही। यहेजकेल के लिए सबसे दुःखद पाठ अपनी पत्नी को खो देना था। ;24:16। और उसे रोने की अनुमति भी नहीं थी। यह बँधुआई में पड़े लोगों के लिए निर्देश की तरह था कि वे भी अपनी ‘‘आँखों की प्रिय’’ यरूशलेम के मंदिर की आनेवाली तबाही पर न रोएं।परमेश्वर का हाथ यहेजकेल पर था:परमेश्वर का सामर्थी हाथ यहेजकेल पर था। यह आवश्यक था क्योंकि बँधुआई में पड़े लोगों के पास न मंदिर था न याजक थे और न बलिदान जिसके द्वारा परमेश्वर की महिमा प्रकट होती। अतः परमेश्वर ने अपने भविष्यद्वक्ता को चुना कि वह परमेश्वर की पवित्राता का प्रचार कर सके। विषय वस्तु का अवलोकन: यिर्मयाह की तरह यहेजकेल भी यहूदा पर और राष्ट्रों पर परमेश्वर के न्याय और अपने लोगों की पुनःस्थापना का वर्णन करता है। अध्याय 1-3 बताता है कि परमेश्वर भविष्यद्वक्ता को अपने कार्य के लिए अलग करते हैं। अध्याय 4:23 में यहूदा के पाप और उसके दण्ड का वर्णन है। पद 25-32 में अन्यजाति राष्ट्रों पर आने वाले न्याय का वर्णन है। अध्याय 33-48 में परमेश्वर की महिमा की वापसी और अपने लोगों के साथ अनंत काल की उपस्थिति की भविष्यद्वाणी की गई है। यहेजकेल की बुलाहट: यहेजकेल बन्दियों के बीच कबार नदी के तट पर था जब उसने देखा कि स्वर्ग खुल गया और उसने परमेश्वर के दर्शन पाए। उसने देखा कि उत्तर दिशा से बड़ी घटा और लहराती हुई आग सहित बड़ी आँधी आ रही है। उसके बीच से चार जीवधरियों के समान कुछ निकले। उनका रूप मनुष्य के समान था। उनमें से हर एक के चार-चार मुँह और चार-चार पंख थे। पंखों के नीचे मनुष्यों के से हाथ थे। भूमि पर उनके पास चारों मुखों की गिनती के अनुसार एक-एक पहिया था।पहियों के घेरों में चारों ओर आँखें ही आँखें भरी हुई थीं। जब जीवधरी चलते थे, तब पहिए भी उनके साथ चलते थे। उनका चलना-पिफरना बिजली का सा था। ;1:14 इस प्रकार यशायाह और यिर्मयाह की तरह ही यहेजकेल को भी सेवाकार्य के लिए बुलाए जाने से पहले परमेश्वर की महिमा और भव्यता दिखाकर तैयार किया गया।परमेश्वर ने यहेजकेल को अलग किया कि बलवा करने वाले इस्राएल के घराने को परमेश्वर का संदेश सुनाए। ;अध्याय 2द्ध परमेश्वर ने अपने भविष्यद्वक्ता को अपने आत्मा की सामर्थ दी, अपने वचन से भरा और विश्वासयोग्यता के साथ उसे संदेश सुनाने की आज्ञा दी और उसे उनके बीच में भेजा। ;अध्याय 3। यहूदा के विरु( न्याय: चिन्हों और दृष्टांतों के द्वारा यहेजकेल ने यहूदा पर आने वाले परमेश्वर के न्याय के विषय में लोगों को बताया। यद्यपि लोग बँधुआई में चले गए थे पिफर भी परमेश्वर चाहते थे कि वे जानें कि यरूशलेम के विनाश का उत्तरदायित्व उन पर है। परमेश्वर की आज्ञानुसार यहेजकेल ने एक ईंट पर यरूशलेम का चित्रा बनाया। पिफर उसकी घेराबन्दी करके शहर की होने वाली स्थिति के विषय में बताया। ;अध्याय 4। उसने बाल और दाढ़ी के बाल मूँड़ दिए और तौलने का काँटा लेकर उसके हिस्से किए और नगर के भीतर एक तिहाई आग में डालकर जला दिया और एक तिहाई लेकर चारों ओर तलवार से मारा और एक तिहाई को हवा में उड़ा दिया। उनमें से थोड़े से बाल लेकर कपड़े की छोर से बाँध और कुछ को लेकर आग में डाल दिया। ये सब कुछ यरूशलेम पर परमेश्वर के क्रोध् के प्रतीक के रूप में था। ;5:2-4। अध्याय 11 में हम बँधुआई में गए लोगों से परमेश्वर की प्रतिज्ञा के विषय में पढ़ते हैं। ‘‘मैं उनका हृदय एक कर दूँगा और उनके भीतर नई आत्मा उत्पन्न करूँगा, और पत्थर का हृदय निकालकर उन्हें माँस का हृदय दूँगा, ताकि वे मेरी विध्यिों पर चल सकें और मेरे नियमों को मानें तब वे मेरी प्रजा ठहरेंगे और मैं उनका परमेश्वर ठहरूँगा। ;11:19-20।अध्याय 12-24 में यहूदा पर आने वाले न्याय की सीमा और उसके कारणों का वर्णन किया गया है। यहूदा ने विश्वासघात किया परन्तु परमेश्वर वायदा करते हैं कि उसके न्याय के बाद उसे पुनःस्थापित करेंगे। क्योंकि परमेश्वर कहते हैं, ‘‘क्या मैं दुष्ट के मरने से कुछ भी प्रसन्न होता हूँ? क्या मैं इससे प्रसन्न नहीं होता कि वह अपने मार्ग से पिफरकर जीवित रहे?’’ ;18:23। ‘‘क्योंकि प्रभु यहोवा की यह वाणी है कि जो मरे उसके मरने से मैं प्रसन्न नहीं होता, इसलिए पश्चाताप करो तो तुम जीवित रहोगे।’’ ;18:32। अन्यजातियों पर न्याय: ;अध्याय 25-32 अम्मोन, मोआब, एदोम और पलिश्तिया इस्राएल के पड़ोसी और पुराने शत्रु थे। ;अध्याय 25द्ध। परमेश्वर ने उन्हें भी चेतावनी दी कि उनका भी न्याय शीघ्र ही होने वाला है। तीन अध्याय 26-28 में सोर के विरु( भविष्यद्वाणी की गई है। परमेश्वर ने यहेजकेल से कहा, ‘‘इस्राएल के घराने के चारों ओर की जितनी जातियाँ उनके साथ अभिमान का बर्ताव करती हैं, उनमें से कोई उनका चुभनेवाला काँटा या बेध्नेवाला शूल पिफर न ठहरेगी, तब वे जान लेंगे कि मैं परमेश्वर यहोवा हूँ ।’’ ;28:24द्ध। अध्याय 29-32 में मिस्र के विरु( भविष्यद्वाणी की गई है।‘‘वह सब राज्यों में छोटा होगा, क्योंकि मैं मिस्रियों को ऐसा घटाऊँगा कि वे जाति-जाति पर पिफर प्रभुता न करने पाएँगे। वह पिफर इस्राएल के घराने के भरोसे का कारण न होगा। तब वे जान लेंगे कि मैं परमेश्वर यहोवा हूँ।’’ ;29:15:16। परमेश्वर के लोगों की पुनःस्थापना: ;अध्याय 33-48 परमेश्वर की ओर से नियुक्त पहरेदार की तरह यहेजकेल ने इस्राएली लोगों के प्राणों का बोझ अपने कंधें पर उठाया। उसके ऊपर उत्तरदायित्व था कि वह परमेश्वर के लोगों को उनके पाप के विषय में और आने वाले न्याय के विषय में चेतावनी दे। ;अध्याय 33परमेश्वर का न्याय एक वास्तविकता तब बनी जब नबूकद्नेस्सर ने यरूशलेम का विनाश किया।तब परमेश्वर ने उनकी पुनःस्थापना का वायदा देकर उन्हें आश्वासन दिया। यरूशलेम के विनाश का समाचार सुनने के पश्चात् उसके आश्वासन का पहला संदेश था कि परमेश्वर स्वयं इस्राएल का महान चरवाहा होगा। क्योंकि जिन चरवाहों को परमेश्वर ने अपने लोगों के ऊपर ठहराया था उन्होंने अपने ही लाभ के लिए कार्य किया और लोगों की परवाह नहीं की। ;34:1-10। परमेश्वर ने वायदा किया कि वे स्वयं ही अपने लोगों की सुधि लेंगे। ;34:11-16। परमेश्वर कहते हैं, ‘‘मैं तुमको एक नया मन दूँगा और तुम्हारे भीतर एक नई आत्मा उत्पन्न करूँगा और तुम्हारी देह में से पत्थर का दिल निकालकर तुम को माँस का हृदय दूँगा।’’ ;36:26।अध्याय 37 में यहेजकेल के दर्शन के अनुसार जिस प्रकार उन सूखी हड्डियों पर माँस चढ़ गया और चमड़े से ढँप गया और साँस आ गई और वह जीवित मनुष्य बन गए उसी प्रकार परमेश्वर अपने लोगों को पिफर से जीवित और स्वस्थ करने का वायदा करते हैं। ;यूहन्ना 10:10द्ध। में बहुतायत के जीवन का वायदा दिया गया है। अध्याय 40-48 में पुनःस्थापना का चित्राण और भावी मंदिर, याजकों और बलिदान का विस्तृत वर्णन किया गया है। परमेश्वर के लोगों के लिए नए शहर और नई भूमि का भी वायदा दिया गया है। यहेजकेल के दर्शन का आरंभ बेबीलोन की समतल भूमि से आरंभ होता है, परन्तु परमेश्वर का नए मंदिर में महिमा के साथ वापसी के दर्शन से अंत होता है। परमेश्वर अपने लोगों के मध्य सदा सर्वदा के लिए! ‘‘उस दिन से आगे को नगर का नाम ‘यहोवा शाम्मा’ रहेगा।’’ ;48:35द्ध।

बाइबल अध्यन

2 राजा 24:8-17 8 जब यहोयाकीन राज्य करने लगा, तब वह अठारह वर्ष का था, और तीन महीने तक यरूशलेम में राज्य करता रहा; और उसकी माता का नाम नहुश्ता था, जो यरूशलेम के एलनातान की बेटी थी। 9 उसने ठीक अपने पिता की नाईं वह किया, जो यहोवा की दृष्टि में बुरा है। 10 उसके दिनों में बाबेल के राजा नबूकदनेस्सर के कर्मचारियों ने यरूशलेम पर चढ़ाई कर के नगर को घेर लिया। 11 और जब बाबेल के राजा नबूकदनेस्सर के कर्मचारी नगर को घेरे हुए थे, तब वह आप वहां आ गया। 12 और यहूदा का राजा यहोयाकीन अपनी माता और कर्मचारियों, हाकिमों और खोजों को संग ले कर बाबेल के राजा के पास गया, और बाबेल के राजा ने अपने राज्य के आठवें वर्ष मे उन को पकड़ लिया। 13 तब उसने यहोवा के भवन में और राजभवन में रखा हुआ पूरा धन वहां से निकाल लिया और सोने के जो पात्र इस्राएल के राजा सुलैमान ने बना कर यहोवा के मन्दिर में रखे थे, उन सभों को उसने टुकड़े टुकड़े कर डाला, जैसा कि यहोवा ने कहा था। 14 फिर वह पूरे यरूशलेम को अर्थात सब हाकिमों और सब धनवानों को जो मिल कर दस हजार थे, और सब कारीगरों और लोहारों को बन्धुआ कर के ले गया, यहां तक कि साधारण लोगों में से कंगालों को छोड़ और कोई न रह गया। 15 और वह यहोयाकीन को बाबेल में ले गया और उसकी माता और स्त्रियों और खोजों को और देश के बड़े लोगों को वह बन्धुआ कर के यरूशलेम से बाबेल को ले गया। 16 और सब धनवान जो सात हजार थे, और कारीगर और लोहार जो मिल कर एक हजार थे, और वे सब वीर और युद्ध के योग्य थे, उन्हें बाबेल का राजा बन्धुआ कर के बाबेल को ले गया। 17 और बाबेल के राजा ने उसके स्थान पर उसके चाचा मत्तन्याह को राजा नियुक्त किया और उसका नाम बदलकर सिदकिय्याह रखा। यहेजकेल 1:1-3 1 तीसवें वर्ष के चौथे महीने के पांचवें दिन, मैं बंधुओं के बीच कबार नदी के तीर पर था, तब स्वर्ग खुल गया, और मैं ने परमेश्वर के दर्शन पाए। 2 यहोयाकीम राजा की बंधुआई के पांचवें वर्ष के चौथे महीने के पांचवें दिन को, कसदियों के देश में कबार नदी के तीर पर, 3 यहोवा का वचन बूजी के पुत्र यहेजकेल याजक के पास पहुचा; और यहोवा की शक्ति उस पर वहीं प्रगट हुई। गिनती 4:3 3 अर्थात तीस वर्ष से ले कर पचास वर्ष तक की अवस्था वालों की सेना में, जितने मिलापवाले तम्बू में कामकाज करने को भरती हैं। यहेजकेल 24:16 16 हे मनुष्य के सन्तान, देख, मैं तेरी आंखों की प्रिय को मार कर तेरे पास से ले लेने पर हूँ; परन्तु न तू रोना-पीटना और न आंसू बहाना। यिर्मयाह 4:23 23 मैं ने पृथ्वी पर देखा, वह सूनी और सुनसान पड़ी थी; और आकाश को, और उस में कोई ज्योति नहीं थी। यिर्मयाह 1:14 14 तब यहोवा ने मुझ से कहा, इस देश के सब रहने वालों पर उत्तर दिशा से विपत्ति आ पड़ेगी। यिर्मयाह 5:2-4 2 यद्यपि उसके निवासी यहोवा के जीवन की शपथ भी खाएं, तौभी निश्चय वे झूठी शपथ खाते हैं। 3 हे यहोवा, क्या तेरी दृष्टि सच्चाई पर नहीं है? तू ने उन को दु:ख दिया, परन्तु वे शोकित नहीं हुए; तू ने उन को नाश किया, परन्तु उन्होंने ताड़ना से भी नहीं माना। उन्होंने अपना मन चट्टान से भी अधिक कठोर किया है; उन्होंने पश्चात्ताप करने से इनकार किया है। 4 फिर मैं ने सोचा, ये लोग तो कंगाल और अबोध ही हैं; क्योंकि ये यहोवा का मार्ग और अपने परमेश्वर का नियम नहीं जानते। यिर्मयाह 11:19-20 19 मैं तो वध होने वाले भेड़ के बच्चे के समान अनजान था। मैं न जानता था कि वे लोग मेरी हानि की युक्तियां यह कहकर करते हैं, आओ, हम फल समेत इस वृक्ष को उखाड़ दें, और जीवितों के बीच में से काट डालें, तब इसका नाम तक फिर स्मरण न रहे। 20 परन्तु, अब हे सेनाओं के यहोवा, हे धमीं न्यायी, हे अन्त:करण की बातों के ज्ञाता, तू उनका पलटा ले और मुझे दिखा, क्योंकि मैं ने अपना मुक़द्दमा तेरे हाथ में छोड़ दिया है। यिर्मयाह 18:23 23 हे यहोवा, तू उनकी सब युक्तियां जानता है जो वे मेरी मृत्यु के लिये करते हैं। इस कारण तू उनके इस अधर्म को न ढांप, न उनके पाप को अपने साम्हने से मिटा। वे तेरे देखते ही ठोकर खाकर गिर जाएं, अपने क्रोध में आकर उन से इसी प्रकार का व्यवहार कर। यिर्मयाह 29:15,16 15 तुम कहते तो हो कि यहोवा ने हमारे लिये बाबुल में भविष्यद्वक्ता प्रगट किए हैं। 16 परन्तु जो राजा दाऊद की गद्दी पर विराजमान है, और जो प्रजा इस नगर में रहती है, अर्थात तुम्हारे जो भाई तुम्हारे संग बंधुआई में नहीं गए, उन सभों के विषय सेनाओं का यहोवा यह कहता है, यिर्मयाह 34:1-16 1 जब बाबुल का राजा नबूकदनेस्सर अपनी सारी सेना समेत और पृथ्वी के जितने राज्य उसके वश में थे, उन सभों के लोगों समेत यरूशलेम और उसके सब गांवों से लड़ रहा था, तब यहोवा का यह वचन यिर्मयाह के पास पहुंचा, 2 इस्राएल का परमेश्वर यहोवा यों कहता है, जा कर यहूदा के राजा सिदकिय्याह से कह, यहोवा यों कहता है, कि देख, मैं इस नगर को बाबुल के राजा के वश में कर देने पर हूँ, और वह इसे फुंकवा देगा। 3 और तू उसके हाथ से न बचेगा, निश्चय पकड़ा जाएगा और उसके वश में कर दिया जाएगा; और तेरी आंखें बाबुल के राजा को देखेंगी, और तुम आम्हने-साम्हने बातें करोगे; और तू बाबुल को जाएगा। 4 तौभी हे यहूदा के राजा सिदकिय्याह, यहोवा का यह भी वचन तुन जिसे यहोवा तेरे विषय में कहता है, कि तू तलवार से मारा न जाएगा। 5 तू शान्ति के साथ मरेगा। और जैसा तेरे पितरों के लिये अर्थात जो तुझ से पहिले राजा थे, उनके लिये सुगन्ध द्रव्य जलाया गया, वैसा ही तेरे लिये भी जलाया जाएगा; और लोग यह कहकर, हाय मेरे प्रभु! तेरे लिये छाती पीटेंगे, यहोवा की यही वाणी है। 6 ये सब वचन यिर्मयाह भविष्यद्वक्ता ने यहूदा के राजा सिदकिय्याह से यरूशलेम में उस समय कहे, 7 जब बाबुल के राजा की सेना यरूशलेम से और यहूदा के जितने नगर बच गए थे, उन से अर्थात लाकीश और अजेका से लड़ रही थी; क्योंकि यहूदा के जो गढ़ वाले नगर थे उन में से केवल वे ही रह गए थे। 8 यहोवा का यह वचन यिर्मयाह के पास उस समय आया जब सिदकिय्याह राजा ने सारी प्रजा से जो यरूशलेम में थी यह वाचा बन्धाई कि दासों के स्वाधीन होने का प्रचार किया जाए, 9 कि सब लोग अपने अपने दास-दासी को जो इब्री वा इब्रिन हों स्वाधीन कर के जाने दें, और कोई अपने यहुदी भाई से फिर अपनी सेवा न कराए। 10 तब सब हाकिमों और सारी प्रजा ने यह प्रण किया कि हम अपने अपने दास-दासियों को स्वतंत्र कर देंगे और फिर उन से अपनी सेवा न कराएंगे; सो उस प्रण के अनुसार उन को स्वतंत्र कर दिया। 11 परन्तु इसके बाद वे फिर गए और जिन दास-दासियों को उन्होंने स्वतत्र कर के जाने दिया था उन को फिर अपने वश में लाकर दास और दासी बना लिया। 12 तब यहोवा की ओर से यह वचन यिर्मयाह के पास पहुंचा, 13 इस्राएल का परमेश्वर यहोवा तुम से यों कहता है, जिस समय मैं तुम्हारे पितरों को दासत्व के घर अर्थात मिस्र देश से निकाल ले आया, उस समय मैं ने आप उन से यह कह कर वाचा बान्धी 14 कि तुम्हारा जो इब्री भाई तुम्हारे हाथ में बेचा जाए उसको तुम सातवें बरस में छोड़ देना; छ: बरस तो वह तुम्हारी सेवा करे परन्तु इसके बाद तुम उसको स्वतंत्र कर के अपने पास से जाने देना। परन्तु तुम्हारे पितरों ने मेरी न सुनी, न मेरी ओर कान लगाया। 15 तुम अभी फिरे तो थे और अपने अपने भाई को स्वतंत्र कर देने का प्रचार करा के जो काम मेरी दृष्टि में भला हे उसे तुम ने किया भी था, और जो भवन मेरा कहलाता है उस में मेरे साम्हने वाचा भी बान्धी थी; 16 पर तुम भटक गए और मेरा नाम इस रीति से अशुद्ध किया कि जिन दास-दासियों को तुम स्वतंत्र कर के उनकी इच्छा पर छोड़ चुके थे उन्हें तुम ने फिर अपने वश में कर लिया है, और वे फिर तुम्हारे दास- दासियां बन गए हैं। यिर्मयाह 36:26 26 ओर राजा ने राजपुत्र यरहमेल को और अज्रीएल के पुत्र सरायाह को और अब्देल के पुत्र शेलेम्याह को आज्ञा दी कि बारूक लेखक और यिर्मयाह भविष्यद्वक्ता को पकड़ लें, परन्तु यहोवा ने उन को छिपा रखा। यिर्मयाह 10:10 10 परन्तु यहोवा वास्तव में परमेश्वर है; जीवित परमेश्वर और सदा का राजा वही है। उसके प्रकोप से पृथ्वी कांपती है, और जाति जाति के लोग उसके क्रोध को सह नहीं सकते। यिर्मयाह 48:35 35 और यहोवा की यह वाणी है, कि मैं ऊंचे स्थान पर चढ़ावा चढ़ाना, और देवताओं के लिये धूप जलाना, दोनों को मोआब में बन्द कर दूंगा।