पाठ 5 : हबक्कूक

Media

Lesson Summary

Content not prepared yet or Work in Progress.


Lesson Prayer

Content not prepared yet or Work in Progress.


Song

Content not prepared yet or Work in Progress.


Instrumental

Content not prepared yet or Work in Progress.


सारांश

भविष्यद्वक्ता और उसका कार्य: इस भविष्यद्वक्ता के विषय में हमें अध्कि जानकारी नहीं मिलती।उसके नाम का अर्थ है‘‘आलिंगन करना’’। इस पुस्तक में दिया गया परमेश्वर का संदेश अति महत्वपूर्ण है। 3:19 में हम देखते हैं कि हबक्कूक एक भविष्यद्वक्ता होने के साथ-साथ एक कवि और संगीतकार भी था। राजा योशिय्याह के राज्य के अंतिम दिनों में उसने भविष्यद्वाणीकी।यह भविष्यद्वक्ता अक्सर ‘‘सुधर का पिता’’ भी कहलाता है, क्योंकि उसने ध्र्मी ठहराए जाने के सिद्धांत का आह्वान किया था, और यही धर्म-सुधर का भी मुख्य विषय था। रोमियों और गलातियों की पत्रियों में पौलुस इसकी व्याख्या करते हुए हबक्कूक के विषय में कहते हैं। ;हब2:4 रोमि. 1:17( गला. 3:11)( इब्रा. 10:38। यद्यपि हबक्कूक को बहुत सी कठिनाइयों और विरोध् का सामना करना पड़ा पिफर भी परमेश्वर के समीप रहा। उसने प्रार्थना की और उसके उत्तर की प्रतीक्षा की। यह पुस्तक परमेश्वर से उसके वार्तालाप का वर्णन करता है। इस पुस्तक को हम 3 भागों में विभाजित कर सकते हैं1. परमेश्वर के साथ पहला वार्तालाप 2. परमेश्वर के साथ दूसरा वार्तालाप 3. स्तुति गान।

  1. पहला वार्तालाप: ;अध्याय 1:1-12 भविष्यद्वक्ता लोगों में अनर्थ के काम और उपद्रव देखता है। वह परमेश्वर से प्रार्थना करता है, परन्तु उसे कुछ उत्तर नहीं मिलता। इसलिए वह कहता है ‘‘लूट-पाट और उपद्रव होते रहते हैं और न्याय का खून हो रहा है।’’ तब परमेश्वर कहते हैं कि क्रूर जाति के कसदियों द्वारा उन्हें दण्ड दिया जाएगा। दूसरा वार्तालाप: ;1:12-2:20 अपने दूसरे वार्तालाप में हबक्कूक परमेश्वर से कहता है कि क्या दुष्ट इस्राएल को दण्ड देने के लिए कसादियों का उपयोग करना सही है, क्योंकि वे तो और भी अध्कि दुष्ट हैं। वह अपने प्रश्न के उत्तर की प्रतीक्षा करता रहता है। ;2:1। तब यहोवा ने उसे उत्तर देकर कहा, ‘‘दर्शन की बातें लिख दे क्योंकि दर्शन की बातें नियत समय में पूरी होने वाली हैं। चाहे इसमें विलम्ब हो, तौभी वह पूरी होगी।’’ ;2-3 भविष्यद्वक्ता का स्तुति गीत: ;अध्याय 3 भविष्यद्वक्ता को अपनी सभी प्रार्थनाओं का उत्तर प्राप्त हो गया। इस कारण वह परमेश्वर की स्तुति करता है। ‘‘उसका तेज आकाश पर छाया हुआ है, और पृथ्वी उसकी स्तुति से परिपूर्ण हो गई है।’’ ;पद 3। ‘‘चाहे अंजीर के वृक्षों में पूफल न लगें, और न दाखलताओं में सफल लगें,तौभी मैं यहोवा के कारण आनंदित और मगन रहूँगा। और अपने उद्धारकर्ता परमेश्वर के द्वारा अति प्रसन्न रहूँगा।’’ ;भजन 4:7 भी पढ़ें। सपन्याह भविष्यद्वक्ता: सपन्न्याह राजा हिजकिय्याह के परिवार से था। यहूदा के राजा योशिय्याह के दिनों में उसने भविष्यद्वाणी की। उसके नाम का अर्थ है‘‘परमेश्वर के द्वारा आश्रय दिया गया।’’उसका कार्य: भविष्यद्वक्ता के सेवाकाल में थोड़ी सी जागृति तो आई परन्तु शीघ्र ही उनका नैतिक पतन हो गया और राजा नबूकद्नेस्सर के आक्रमण के द्वारा परमेश्वर ने उन्हें दण्ड दिया। परमेश्वर के लोगों को बधूँआई में बेबीलोन जाना पड़ा। तीन भविष्यद्वाणियाँ
  2. परमेश्वर के जलन की आग = इस्राएल के प्रति: ;1:18 अध्याय 1:1-18 में भविष्यद्वक्ता परमेश्वर के जलन की उस आग के विषय में कहता है, जिसके द्वारा पूरी पृथ्वी भस्म हो जाएगी। अतः‘‘परमेश्वर यहोवा के सामने शान्त रहो। क्योंकि यहोवा का दिन निकट है।’’ ;पद 7द्ध। भविष्यद्वक्ता स्पष्ट कहता है कि दुष्ट अपना दण्ड पाएँगे।
  3. परमेश्वर के जलन की आग = समस्त संसार के प्रति: जब इस्राएल परमेश्वर से दूर भटककर अन्य देवताओं की उपासना करने लगा तो परमेश्वर के लिए यह आवश्यक था कि अन्यजातियों के द्वारा उन्हें दण्ड दें। वैसे ही दुष्ट अन्यजातियों को भी दण्ड देना आवश्यक था। मोआबियों और अम्मोनियों के विषय में परमेश्वर की योजना स्पष्ट थी। परमेश्वर कहते हैं कि ‘‘मैं ने यह ठान लिया है कि जाति-जाति के और राज्य-राज्य के लोगों को मैं इकट्ठा करूँ कि उन पर अपने क्रोध् की आग पूरी रीति से भड़काऊँ, क्योंकि सारी पृथ्वी मेरी जलन की आग से भस्म हो जाएगी।’’ ;3:8।
  4. परमेश्वर के जलन की भयंकर आग का बुझना: ;3:9 परमेश्वर का न्याय लोगों में पश्चाताप लाया। मन पिफराने वाले को परमेश्वर क्षमा करते हैं। ‘‘उस समय मैं देश-देश के लोगों से एक नई और ( भाषा बुलवाऊँगा, कि वे सब के सब यहोवा से प्रार्थना करें,और एक मन से उसकी सेवा करें।’’ सपन्याह परमेश्वर के लोगों के भविष्य के विषय में कहता है, ‘‘इस्राएल के बचे हुए लोग न तो कुटिलता करेंगे और न झूठ बोलेंगे,और न उनके मुँह से छल की बातें निकलेंगी। वे चरेंगे और विश्राम करेंगे, और कोई उनको डरानेवाला न होगा।’’ ;3:13। अतः ‘‘हे सिय्योन ऊँचे स्वर से गा, हे इस्राएल जय जयकार कर। हे यरूशलेम अपने संपूर्ण मन से आनंद कर और प्रसन्न हो।’’ ;3:14।

बाइबल अध्यन

हबक्कूक 2:4 4 देख, उसका मन फूला हुआ है, उसका मन सीधा नहीं है; परन्तु धर्मी अपने विश्वास के द्वारा जीवित रहेगा। रोमियों 1:17 17 क्योंकि उस में परमेश्वर की धामिर्कता विश्वास से और विश्वास के लिये प्रगट होती है; जैसा लिखा है, कि विश्वास से धर्मी जन जीवित रहेगा॥ गलातियों 3:11 11 पर यह बात प्रगट है, कि व्यवस्था के द्वारा परमेश्वर के यहां कोई धर्मी नहीं ठहरता क्योंकि धर्मी जन विश्वास से जीवित रहेगा। इब्रानियों 10:38 38 और मेरा धर्मी जन विश्वास से जीवित रहेगा, और यदि वह पीछे हट जाए तो मेरा मन उस से प्रसन्न न होगा। हबक्कूक 1:1-12 1 भारी वचन जिस को हबक्कूक नबी ने दर्शन में पाया॥ 2 हे यहोवा मैं कब तक तेरी दोहाई देता रहूंगा, और तू न सुनेगा? मैं कब तक तेरे सम्मुख “उपद्रव”, “उपद्रव” चिल्लाता रहूंगा? क्या तू उद्धार नहीं करेगा? 3 तू मुझे अनर्थ काम क्यों दिखाता है? और क्या कारण है कि तू उत्पात को देखता ही रहता है? मेरे साम्हने लूट-पाट और उपद्रव होते रहते हैं; और झगड़ा हुआ करता है और वादविवाद बढ़ता जाता है। 4 इसलिये व्यवस्था ढीली हो गई और न्याय कभी नहीं प्रगट होता। दुष्ट लोग धर्मी को घेर लेते हैं; सो न्याय का खून हो रहा है॥ 5 अन्यजातियों की ओर चित्त लगा कर देखो, और बहुत ही चकित हो। क्योंकि मैं तुम्हारे ही दिनों में ऐसा काम करने पर हूं कि जब वह तुम को बताया जाए तो तुम उसकी प्रतीति न करोगे। 6 देखो, मैं कसदियों को उभारने पर हूं, वे क्रूर और उतावली करने वाली जाति हैं, जो पराए वासस्थानों के अधिकारी होने के लिये पृथ्वी भर में फैल गए हैं। 7 वे भयानक और डरावने हैं, वे आप ही अपने न्याय की बड़ाई और प्रशंसा का कारण हैं। 8 उनके घोड़े चीतों से भी अधिक वेग चलने वाले हैं, और सांझ को आहेर करने वाले हुंडारों से भी अधिक क्रूर हैं; उनके सवार दूर दूर कूदते-फांदते आते हैं। हां, वे दूर से चले आते हैं; और आहेर पर झपटने वाले उकाब की नाईं झपट्टा मारते हैं। 9 वे सब के सब उपद्रव करने के लिये आते हैं; साम्हने की ओर मुख किए हुए वे सीधे बढ़े चले जाते हैं, और बंधुओं को बालू के किनकों के समान बटोरते हैं। 10 राजाओं को वे ठट्ठों में उड़ाते और हाकिमों का उपहास करते हैं; वे सब दृढ़ गढ़ों को तुच्छ जानते हैं, क्योंकि वे दमदमा बान्ध कर उन को जीत लेते हैं। 11 तब वे वायु की नाईं चलते और मर्यादा छोड़ कर दोषी ठहरते हैं, क्योंकि उनका बल ही उनका देवता है॥ 12 हे मेरे प्रभु यहोवा, हे मेरे पवित्र परमेश्वर, क्या तू अनादि काल से नहीं है? इस कारण हम लोग नहीं मरने के। हे यहोवा, तू ने उन को न्याय करने के लिये ठहराया है; हे चट्टान, तू ने उलाहना देने के लिये उन को बैठाया है। हबक्कूक 2: 1,20 1 मैं अपने पहरे पर खड़ा रहूंगा, और गुम्मट पर चढ़ कर ठहरा रहूंगा, और ताकता रहूंगा कि मुझ से वह क्या कहेगा? और मैं अपने दिए हुए उलाहने के विषय में उत्तर दूं? 20 परन्तु यहोवा अपने पवित्र मन्दिर में है; समस्त पृथ्वी उसके साम्हने शान्त रहे॥ भजन संहिता 4:7 7 तू ने मेरे मन में उससे कहीं अधिक आनन्द भर दिया है, जो उन को अन्न और दाखमधु की बढ़ती से होता था। हबक्कूक 3:8,9,13,14 8 हे यहोवा, क्या तू नदियों पर रिसियाया था? क्या तेरा क्रोध नदियों पर भड़का था, अथवा क्या तेरी जलजलाहट समुद्र पर भड़की थी, जब तू अपने घोड़ों पर और उद्धार करने वाले विजयी रथों पर चढ़कर आ रहा था? 9 तेरा धनुष खोल में से निकल गया, तेरे दण्ड का वचन शाप के साथ हुआ था। तू ने धरती को नदियों से चीर डाला। 13 तू अपनी प्रजा के उद्धार के लिये निकला, हां, अपने अभिषिक्त के संग हो कर उद्धार के लिये निकला। तू ने दुष्ट के घर के सिर को घायल कर के उसे गल से नेव तक नंगा कर दिया। 14 तू ने उसके योद्धाओं के सिरों को उसी की बर्छी से छेदा है, वे मुझ को तितर-बितर करने के लिये बवंडर की आंधी की नाईं आए, और दीन लोगों को घात लगा कर मार डालने की आशा से आनन्दित थे।