पाठ 31 : उद्धार और पवित्र आत्मा

Media

Lesson Summary

Content not prepared yet or Work in Progress.


Lesson Prayer

Content not prepared yet or Work in Progress.


Song

Content not prepared yet or Work in Progress.


Instrumental

Content not prepared yet or Work in Progress.


सारांश

उद्धार के कार्य में पवित्रा आत्मा का महत्वपूर्ण भूमिका है। ‘‘आदि में परमेश्वर ने आकाश और पृथ्वी की सृष्टि की। पृथ्वी बेड़ौल और सुनसान पड़ी थी और गहरे जल के ऊपर अन्ध्यिारा थाऋ तथा परमेश्वर का आत्मा जल के ऊपर मण्डराता था।’’ ;उत्पत्ति 1:1-2। जिस प्रकार पवित्रा आत्मा जल के ऊपर मण्डराता था और पिफर जीवन की उत्पत्ति हुई उसी प्रकार आत्मिक रूप से जीवन रहित मनुष्य के जीवन में पवित्रा आत्मा कार्य करता है और उसे पाप, धर्मिकता और न्याय के विषय में बोध कराता है। विश्वास करने वाले व्यक्ति को पवित्रा आत्मा नया जीवन देता है। नया जन्म या नया जीवन पुराने जीवन को सुधरना नहीं है। यह तत्काल ही होने वाला एक परिवर्तन है। यह नए जन्म के द्वारा हमें नई सृष्टि बनाना है। ;2 कुरि. 5:18। इस नए जन्म में पवित्रा आत्मा हमें नया शरीर नहीं देते पर एक नया जीवन देते हैं। हम अपने पुराने शरीर में ही रहते हैं। प्रभु यीशु के दोबारा आगमन पर ही हमें नया शरीर प्राप्त होगा।पवित्र आत्मा का निवास: हर एक नया जन्म पाए हुए विश्वासी में पवित्रा आत्मा का निवास होता है। जिस क्षण एक व्यक्ति अपने पापों से पश्चाताप करके प्रभु यीशु को अपना उद्धारकर्ता स्वीकार करता है,उसी समय पवित्रा आत्मा उसके भीतर निवास करने आते हैं। यह अस्थायी नहीं बल्कि एक स्थायी स्थिति है। यदि किसी के भीतर पवित्रा आत्मा का निवास नहीं है तो इसका अर्थ है कि उसका उद्धार नहीं हुआ। पवित्रा आत्मा का बपतिस्मा: पवित्रा आत्मा का बपतिस्मा तब होता है जब एक व्यक्ति प्रभु यीशु को अपना उद्धारकर्ता मानता है और उसी क्षण पवित्रा आत्मा उसे नया जीवन देकर उसके भीतर निवास करने के लिए आता है और उसके शरीर को परमेश्वर का मंदिर बनाता है। सभी विश्वासियों को एक बार होने वाली इस घटना का अनुभव होता है। ;1 कुरि. 12:13। वचन में कहीं भी हमें इस बपतिस्मे का इंतशार करने के लिए नहीं कहा गया क्योंकि यह उसी क्षण हो चुका होता है और दोहराया नहीं जाता। पवित्रा आत्मा का अभिषेक: सभी मसीहियों का पवित्रा आत्मा के द्वारा अभिषेक होता है ;2 कुरि. 1:21। पुराने नियम में भविष्यद्वक्ताओं, याजकों और राजाओं का अभिषेक किया जाता था। उनका अभिषेक उन्हें उनके सेवा कार्य के लिए तैयार करता था। जब हम स्वयं को पवित्रा आत्मा के नियंत्राण में कर देते हैं तब वह हमें परमेश्वर की सेवा करने और भक्तिपूर्ण जीवन व्यतीत करने में सहायता करते हैं। ;1 यूहन्ना 2:20,27।पवित्रा आत्मा की छाप: हम पर पवित्रा आत्मा की छाप लगी है। ;2 कुरि. 1:22 (इफि 1:13 क्योंकि हम मसीह के हैं। हमारे भीतर पवित्रा आत्मा हमारे सच्चे होने की गवाही देता है। ;रोमियों 5:5( 8:9।आत्मा हमें यह निश्चय देता है कि वह हमारी सुरक्षा करेंगे क्योंकि हम प्रभु की संपत्ति हैं। पवित्रा आत्मा हमारा बयाना: पवित्रा आत्मा, परमेश्वर की ओर से हमारा बयाना ;गारंटी, सुरक्षाद्ध है, कि एक दिन हम प्रभु के साथ स्वर्ग में होंगे ;इपिफ. 1:14। अपने हृदय में स्वर्गीय आशीषों का आनंद उठाने के लिए पवित्रा आत्मा हमारी सहायता करते हैं। बयाना एक रुचिकर शब्द है! पौलुस के समय में किसी शमीन जायदाद को पूरा ध्न देकर खरीदने से पहले थोड़ा धन जिसे बयाना कहते हैं देकर उसे अपना बनाया जाता था। आज के समय में भी यह किया जाता है जिसे ‘एडवांस’’कहते हैं। पवित्रा आत्मा परमेश्वर की ओर से पहली किश्त है कि हमें खरीदा गया है और हम प्रभु के हैं और अपना कार्य पूरा करके वे हमें अपने पास ले जाएँगे। यह कार्य तब पूरा होगा जब प्रभु दोबारा आएँगे और हमारे शरीरों का भी छुटकारा होगा। ;रोमियों 8:18-23( 1 यूहन्ना 3:1-3।पवित्र आत्मा का बपतिस्मा, पवित्रा आत्मा का अभिषेक, पवित्रा आत्मा की छाप और पवित्रा आत्मा हमारा बयाना आदि सभी बातों को हमेशा भूतकाल में कहा गया है। इसका अर्थ यह है कि यह एक बार हमेशा के लिए पूरा किया गया कार्य है। दूसरे शब्दों में यह वे कार्य हैं जो नया जन्म प्राप्त व्यक्ति में दोहराए नहीं जाते। तथापि, पवित्रा आत्मा की भरपूरी वह है जो जीवन में लगातार होते रहना चाहिए। पवित्रा आत्मा की भरपूरी के द्वारा हम विजयी मसीही जीवन जी सकते हैं। हम पवित्रा आत्मा से कैसे भरे जा सकते हैं? पवित्रा आत्मा एक व्यक्ति हैं। अतः पवित्रा आत्मा से परिपूर्ण होना का अर्थ है कि हमें पूरी तरह से स्वयं को पवित्रा आत्मा के अधीनता में रखकर अपने जीवन का नियंत्राण उन्हें सौंप देना है।इसका अर्थ यह हुआ कि जितना अधिक हम स्वयं को पवित्रा आत्मा के अधीन करते हैं उतना अध्कि हम पवित्रा आत्मा से परिपूर्ण होते हैं।आत्मा से परिपूर्ण व्यक्ति ‘‘आत्मिक’’ होता है। ;1 कुरि. 2:12-3:3। इस भाग में प्रेरित पौलुस लोगों को तीन वर्गों में बाँटते हैं-स्वाभाविक जिसका नया जन्म नहीं हुआ।शारीरिक जिसका नया जन्म हो चुका परन्तु वह‘‘स्वयं’’ से भरा हुआ आत्मिक शिशु है। आत्मिक नया जन्म प्राप्त, पवित्रा आत्मा से परिपूर्ण परिपक्व मसीही रोमियों 8:9 कहता है - ‘‘परन्तु जब कि परमेश्वर का आत्मा तुम में बसता है, तो तुम शारीरिक दशा में नहीं परन्तु आत्मिक दशा में हो। यदि किसी में मसीह का आत्मा नहीं, तो वह उसका जन नहीं।’’ उद्धार प्राप्त व्यक्ति के विषय में रोमियों 8:16 कहता है- ‘‘आत्मा आप ही हमारी आत्मा के साथ गवाही देता है, कि हम परमेश्वर की संतान हैं।’’हमारा शरीर परमेश्वर का मंदिर बन जाता है। ;1 कुरि. 6:19-20। यद्यपि शरीर को नाश होना है तौभी आत्मा जीवन देता है ताकि हम परमेश्वर की सेवा कर सकें। यदि हमारी मृत्यु हो जाए तौभी यह शरीर प्रभु के आगमन पर जिलाया जाएगा, क्योंकि पवित्रा आत्मा ने हर एक विश्वासी पर छाप दी है। ;इपिफ. 1:13-14।

बाइबल अध्यन

उत्पत्ति 1:1-2 1 आदि में परमेश्वर ने आकाश और पृथ्वी की सृष्टि की। 2 और पृथ्वी बेडौल और सुनसान पड़ी थी; और गहरे जल के ऊपर अन्धियारा था: तथा परमेश्वर का आत्मा जल के ऊपर मण्डलाता था। 2 कुरिन्थियों 5:18 18 और सब बातें परमेश्वर की ओर से हैं, जिस ने मसीह के द्वारा अपने साथ हमारा मेल-मिलाप कर लिया, और मेल-मिलाप की सेवा हमें सौंप दी है। 1 कुरिन्थियों 12:13
13 क्योंकि हम सब ने क्या यहूदी हो, क्या युनानी, क्या दास, क्या स्वतंत्र एक ही आत्मा के द्वारा एक देह होने के लिये बपतिस्मा लिया, और हम सब को एक ही आत्मा पिलाया गया। 2 कुरिन्थियों 1:21 21 और जो हमें तुम्हारे साथ मसीह में दृढ़ करता है, और जिस ने हमें अभिषेक किया वही परमेश्वर है। 1 यूहन्ना 2:20,27 20 और तुम्हारा तो उस पवित्र से अभिषेक हुआ है, और तुम सब कुछ जानते हो। 27 और तुम्हारा वह अभिषेक, जो उस की ओर से किया गया, तुम में बना रहता है; और तुम्हें इस का प्रयोजन नही, कि कोई तुम्हें सिखाए, वरन जैसे वह अभिषेक जो उस की ओर से किया गया तुम्हें सब बातें सिखाता है, और यह सच्चा है, और झूठा नहीं: और जैसा उस ने तुम्हें सिखाया है वैसे ही तुम उस में बने रहते हो। 2 कुरिन्थियों 1:22 22 जिस ने हम पर छाप भी कर दी है और बयाने में आत्मा को हमारे मनों में दिया॥ इफिसियों 1:13 13 और उसी में तुम पर भी जब तुम ने सत्य का वचन सुना, जो तुम्हारे उद्धार का सुसमाचार है, और जिस पर तुम ने विश्वास किया, प्रतिज्ञा किए हुए पवित्र आत्मा की छाप लगी। रोमियों 5:5 ;8,9 5 क्योंकि तुम यह जानते हो, कि किसी व्यभिचारी, या अशुद्ध जन, या लोभी मनुष्य की, जो मूरत पूजने वाले के बराबर है, मसीह और परमेश्वर के राज्य में मीरास नहीं। 8 क्योंकि तुम तो पहले अन्धकार थे परन्तु अब प्रभु में ज्योति हो, सो ज्योति की सन्तान की नाईं चलो। 9 (क्योंकि ज्योति का फल सब प्रकार की भलाई, और धामिर्कता, और सत्य है)। रोमियों 8:18-23 18 क्योंकि मैं समझता हूं, कि इस समय के दु:ख और क्लेश उस महिमा के साम्हने, जो हम पर प्रगट होने वाली है, कुछ भी नहीं हैं। 19 क्योंकि सृष्टि बड़ी आशाभरी दृष्टि से परमेश्वर के पुत्रों के प्रगट होने की बाट जोह रही है। 20 क्योंकि सृष्टि अपनी इच्छा से नहीं पर आधीन करने वाले की ओर से व्यर्थता के आधीन इस आशा से की गई। 21 कि सृष्टि भी आप ही विनाश के दासत्व से छुटकारा पाकर, परमेश्वर की सन्तानों की महिमा की स्वतंत्रता प्राप्त करेगी। 22 क्योंकि हम जानते हैं, कि सारी सृष्टि अब तक मिलकर कराहती और पीड़ाओं में पड़ी तड़पती है। 23 और केवल वही नहीं पर हम भी जिन के पास आत्मा का पहिला फल है, आप ही अपने में कराहते हैं; और लेपालक होने की, अर्थात अपनी देह के छुटकारे की बाट जोहते हैं। 1 यूहन्ना 3:1-3 1 देखो पिता ने हम से कैसा प्रेम किया है, कि हम परमेश्वर की सन्तान कहलाएं, और हम हैं भी: इस कारण संसार हमें नहीं जानता, क्योंकि उस ने उसे भी नहीं जाना। 2 हे प्रियों, अभी हम परमेश्वर की सन्तान हैं, और अब तक यह प्रगट नहीं हुआ, कि हम क्या कुछ होंगे! इतना जानते हैं, कि जब वह प्रगट होगा तो हम भी उसके समान होंगे, क्योंकि उस को वैसा ही देखेंगे जैसा वह है। 3 और जो कोई उस पर यह आशा रखता है, वह अपने आप को वैसा ही पवित्र करता है, जैसा वह पवित्र है। 1 कुरिन्थियों 2:12;3:3 12 परन्तु हम ने संसार की आत्मा नहीं, परन्तु वह आत्मा पाया है, जो परमेश्वर की ओर से है, कि हम उन बातों को जानें, जो परमेश्वर ने हमें दी हैं। 3 क्योंकि अब तक शारीरिक हो, इसलिये, कि जब तुम में डाह और झगड़ा है, तो क्या तुम शारीरिक नहीं? और मनुष्य की रीति पर नहीं चलते? रोमियों 8:9,16
9 परन्तु जब कि परमेश्वर का आत्मा तुम में बसता है, तो तुम शारीरिक दशा में नहीं, परन्तु आत्मिक दशा में हो। यदि किसी में मसीह का आत्मा नहीं तो वह उसका जन नहीं। 16 आत्मा आप ही हमारी आत्मा के साथ गवाही देता है, कि हम परमेश्वर की सन्तान हैं। 1 कुरिन्थियों 6 :19,20 19 क्या तुम नहीं जानते, कि तुम्हारी देह पवित्रात्मा का मन्दिर है; जो तुम में बसा हुआ है और तुम्हें परमेश्वर की ओर से मिला है, और तुम अपने नहीं हो? 20 क्योंकि दाम देकर मोल लिये गए हो, इसलिये अपनी देह के द्वारा परमेश्वर की महिमा करो॥ इफिसियों 1:13,14 13 और उसी में तुम पर भी जब तुम ने सत्य का वचन सुना, जो तुम्हारे उद्धार का सुसमाचार है, और जिस पर तुम ने विश्वास किया, प्रतिज्ञा किए हुए पवित्र आत्मा की छाप लगी। 14 वह उसके मोल लिए हुओं के छुटकारे के लिये हमारी मीरास का बयाना है, कि उस की महिमा की स्तुति हो॥