पाठ 11 : जकर्याह
Media
Content not prepared yet or Work in Progress.
Content not prepared yet or Work in Progress.
Content not prepared yet or Work in Progress.
Content not prepared yet or Work in Progress.
सारांश
जकर्याह एक भविष्यद्वक्ता था जो बेरेक्याह का पुत्रा और इद्दो का पोता था। जब हम इन तीनों नामों को मिलाकर उसका अर्थ देखते हैं, तब हमें एक अदभुत सत्य प्राप्त होता है - ‘‘यहोवा स्मरण रखता है और अपने समय पर आशीष देता है।’’ ;जकर्याह = यहोवा स्मरण रखता हैऋ बेरेक्याह = यहोवा आशीष देता हैऋ इद्दो = अपने समय परद्ध। बाइबल में कम से कम 28 लोग हैं जिनका नाम जकर्याह था। जब हाग्गै बँधुआई से लौट आए लोगों से मंदिर के निर्माण कार्य को जारी रखने की विनती कर रहा था, तब यरूशलेम में जवान जकर्याह ने भविष्यद्वक्ता के रूप में अपना सेवाकार्य आरंभ किया। ;जकर्याह 2:4।जकर्याह का संदेश प्रोत्साहित करने वाला था, जबकि हाग्गै का संदेश पफटकार लगाने वाला था। हाग्गै का बोझ था लोगों को निर्माण कार्य के बाहरी कार्य के लिए प्रेरित करना, परन्तु जकर्याह का बोझ था कि उन लोगों में आत्मिक रूप से परिवर्तन हो। आगे जकर्याह इस्राएल के भविष्य के विषय में, अन्यजातियों के विषय में और उद्धारकर्ता यीशु मसीह के आगमन के विषय में भी भविष्यद्वाणी करते हैं। ;जकर्याह 3:8) 9:9 14:4। पहला संदेश ;अध्याय 1:1-6 उसका पहला संदेश लोगों से परमेश्वर की ओर लौटने का आह्वान था, ताकि परमेश्वर भी उनकी ओर पिफरे। जिस प्रकार उनके पूर्वज परमेश्वर से दूर चले गए, उसी प्रकार वे लोग भी परमेश्वर से दूर चले गए थे। यद्यपि वे बँधुआई से लौट आए थे, परन्तु वे पूरे हृदय से परमेश्वर की ओर नहीं लौटे थे। विरोध् होने पर उन्होंने मंदिर के निर्माण का कार्य स्थगित कर दिया था। अतः भविष्यद्वक्ता उस कार्य को पिफर से आरंभ करने के लिए उन से विनती कर रहा है। दूसरा संदेश ;अध्याय 1:7- अ. 6 इस संदेश में परमेश्वर ने आठ दर्शनों के द्वारा यह प्रकट किया कि परमेश्वर उन लोगों की परवाह करते हैं। उनके कष्टों में परमेश्वर उन के साथ रहेंगे और उन्हें छुड़ाएँगे। पहले दर्शन में प्रजा मेंहदी के पौधें के समान है और परमेश्वर एक लाल घोड़े पर सवार होकर उनकी सुरक्षा करने के लिए आए हैं। अध्याय 2:1 में वह घोषणा करते हैं कि वह इस्राएल को शक्तिशाली शत्रुओं से छुड़ाएँगे और यरूशलेम की सीमाओं को बढ़ाएँगे। परमेश्वर स्वयं उसके चारों ओर आग की शहरपनाह ठहरेंगे।चौथे दर्शन में महायाजक मैले वस्त्रा पहने हुए खड़ा था। यह लोगों के नैतिक पतन को चित्रित करता है। शैतान इस्राएल पर दोष लगाता है कि वह याजक के कार्य के लिए अयोग्य है। परमेश्वर शैतान को उत्तर देते हैं कि इस्राएल आग से निकाली हुई लुकटी के समान है। अर्थात् परमेश्वर ने उन्हें बँधुआई से छुड़ा लिया है। ;पद 1-3। परमेश्वर ने महायाजक को शु( पगड़ी और वस्त्रा पहिनाए। पाँचवाँ दर्शन सोने की दीवट का था। दीवट के दोनों तरपफ जैतून के दो वृक्ष थे। यह प्रकट करता है कि इस्राएल राष्ट्रों के मध्य में यह सब हुआ ‘‘न तो बल से, न शक्ति से, परन्तु मेरे आत्मा के द्वारा।’’ ;4:6।छठवाँ दर्शन एक लिखा हुआ पत्रा है जो उड़ रहा है। ;5:1 उस पत्रा की लम्बाई बीस हाथ की और चैड़ाई दस हाथ की थी। यही नाम तम्बू का है परमेश्वर की लिखी हुई व्यवस्था का उल्लंघन करने वाले पर परमेश्वर के न्याय का यह प्रतीक है। सातवें दर्शन में एक स्त्राी है जो इस्राएल का प्रतीक है। वह एपा के बीच में बैठी है। उसे बाबुल को ले जाया जा रहा है जो मूर्तिपूजा और अन्य पाप का स्थान है। अतः इस दर्शन के द्वारा भी न्याय के बारे में बताया जा रहा है। आठवाँ दर्शन चार रथों का है। ये भी राष्ट्रों पर परमेश्वर के दण्ड का प्रतीक हैं। यहोशू का राज्याभिषेक ;अध्याय 6:11-15 महायाजक यहोशू का राज्याभिषेक करने के लिए परमेश्वर जकर्याह को निर्देश देते हैं। यह कार्य इस बात का द्योतक है कि दाऊद के सिंहासन पर विराजमान होने के लिए मसीह यीशु आएँगे जो याजक भी हैं और राजा भी। मसीह के दो विभिन्न आगमन के संदर्भ दिए गए हैं। ;अध्याय 9:9 और 10। ‘‘हे सिय्योन, बहुत ही मगन हो! हे यरूशलेम जयजयकार कर! क्योंकि तेरा राजा तेरे पास आएगाऋ वह धर्मी और उद्धार पाया हुआ है, वह दीन है, और गदहे पर वरन् गदही के बच्चे पर चढ़ा हुआ आएगा।’’ ;पद 9:9। उसके दूसरे आगमन के समय उसका राज्य पृथ्वी के दूर-दूर के देशों तक होगा। ;पद 10। इस्राएल के शत्रु नष्ट किए जाएँगे ;पद 11-15। वे लोग ध्न्य लोग होंगे ;पद 9:16-10:1। परमेश्वर स्वयं उनका चरवाहा होगा ;पद 2-7। अध्याय 11 में हम दो प्रकार के चरवाहों को देखते हैं-‘अच्छा चरवाहा’ पद 7 और ‘दुष्ट चरवाहा’ ;दृीस्त विरोधी ;पद 14-17। अध्याय 12-14 में हम यरूशलेम के भविष्य का विवरण पढ़ते हैं। परमेश्वर अपने लोगों के लिए लड़ेगा और उनके लिए शांति स्थापित करेगा ;12:1-9। उसके पश्चात् परमेश्वर अपना आत्मा उन पर उण्डेलेगा। ‘‘मैं दाऊद के घराने और यरूशलेम के निवासियों पर अपना अनुग्रह करने वाली और प्रार्थना सिखाने वाली आत्मा उण्डेलूँगा, तब वे मुझे ताकेंगे, अर्थात् जिसे उन्होंने बेध है, और उस के लिए ऐसे रोएँगे जैसे एकलौते पुत्रा के लिए रोते-पीटते हैं, और ऐसा भारी शोक करेंगे, जैसा पहिलौठे के लिए करते हैं।’’ ;12:10। ‘‘उस समय दाऊद के घराने और यरूशलेम के निवासियों के लिए पाप और मलिनता धेने के निमित्त एक बहता हुआ सोता पफूटेगा। ;13:1। अध्याय 13 के पद 7-9 में हमारे प्रभु यीशु के मार डाले जाने और उनके शिष्यों के तितर-बितर हो जाने के विषय में कहा गया है। पद 8-9 में हम उन्हें देखते हैं जो इन क्लेशों में से होकर बच गए।‘‘उस तिहाई को मैं आग में डालकर ऐसा निर्मल करूँगा, जैसा रूपा निर्मल किया जाता है, और ऐसा जाँचूँगा जैसा सोना जाँचा जाता है। वे मुझ से प्रार्थना किया करेंगे और मैं उनकी सुनूँगा। मैं उन के विषय में कहूँगा, ‘‘ये मेरी प्रजा हैं’’, और वे मेरे विषय में कहेंगे, ‘यहोवा हमारा परमेश्वर है’।’’ ;पद 13:9। अध्याय 14 का पद 9 कहता है- ‘‘तब यहोवा सारी पृथ्वी का राजा होगा और उस दिन एक ही यहोवा और उसका नाम भी एक ही माना जाएगा।’’ यरूशलेम पर पिफर श्राप न होगा और परमेश्वर के लोग सुरक्षित रहेंगे ;पद 11। यहूदी लोगों के साथ मिलकर सारे राष्ट्र यरूशलेम में मसीहा की आराध्ना करेंगे। संसार एक महिमामय युग में प्रवेश करेगा।
बाइबल अध्यन
जकर्याह 1:1-7
1 दारा के राज्य के दूसरे वर्ष के आठवें महीने में जकर्याह भविष्यद्वक्ता के पास जो बेरेक्याह का पुत्र और इद्दो का पोता था, यहोवा का यह वचन पहुंचा:
2 यहोवा तुम लोगों के पुरखाओं से बहुत ही क्रोधित हुआ था।
3 इसलिये तू इन लोगों से कह, सेनाओं का यहोवा यों कहता है: तुम मेरी ओर फिरो, सेनाओं के यहोवा की यही वाणी है, तब मैं तुम्हारी ओर फिरूंगा, सेनाओं के यहोवा का यही वचन है।
4 अपने पुरखाओं के समान न बनो, उन से तो अगले भविष्यद्वक्ता यह पुकार पुकारकर कहते थे कि सेनाओं का यहोवा यों कहता है, अपने बुरे मार्गों से, और अपने बुरे कामों से फिरो; परन्तु उन्होंने न तो सुना, और न मेरी ओर ध्यान दिया, यहोवा की यही वाणी है।
5 तुम्हारे पुरखा कहां रहे? और भविष्यद्वक्ता क्या सदा जीवित रहते हैं?
6 परन्तु मेरे वचन और मेरी आज्ञाएं जिन को मैं ने अपने दास नबियों को दिया था, क्या वे तुम्हारे पुरखाओं पर पूरी न हुई? तब उन्होंने मन फिराया और कहा, सेनाओं के यहोवा ने हमारे चालचलन और कामों के अनुसार हम से जैसा व्यवहार करने को कहा था, वैसा ही उसने हम को बदला दिया है॥
7 दारा के दूसरे वर्ष के शबात नाम ग्यारहवें महीने के चौबीसवें दिन को जकर्याह नबी के पास जो बेरेक्याह का पुत्र और इद्दो का पोता था, यहोवा का वचन यों पहुंचा :
जकर्याह 2:1
1 फिर मैं ने आंखें उठाईं तो क्या देखा, कि हाथ में नापने की डोरी लिए हुए एक पुरूष है।
जकर्याह 4:6
6 तब उसने मुझे उत्तर देकर कहा, जरूब्बाबेल के लिये यहोवा का यह वचन है : न तो बल से, और न शक्ति से, परन्तु मेरे आत्मा के द्वारा होगा, मुझ सेनाओं के यहोवा का यही वचन है।
जकर्याह 5:1
1 मैं ने फिर आंखें उठाईं तो क्या देखा, कि एक लिखा हुआ पत्र उड़ रहा है।
जकर्याह 6:11-15
11 उनके हाथ से सोना चान्दी ले, और मुकुट बनाकर उन्हें यहोसादाक के पुत्र यहोशू महायाजक के सिर पर रख;
12 और उस से यह कह, सेनाओं का यहोवा यों कहता है, उस पुरूष को देख जिस का नाम शाख है, वह अपने ही स्थान से उगकर यहोवा के मन्दिर को बनाएगा।
13 वही यहोवा के मन्दिर को बनाएगा, और महिमा पाएगा, और अपने सिंहासन पर विराजमान हो कर प्रभुता करेगा। और उसके सिंहासन के पास एक याजक भी रहेगा, और दोनों के बीच मेल की सम्मति होगी।
14 और वे मुकुट हेलेम, तोबिय्याह, यदायाह, और सपन्याह के पुत्र हेन को मिलें, और वे यहोवा के मन्दिर में स्मरण के लिये बने रहें॥
15 फिर दूर दूर के लोग आ आकर यहोवा के मन्दिर बनाने में सहायता करेंगे, और तुम जानोगे कि सेनाओं के यहोवा ने मुझे तुम्हारे पास भेजा है। और यदि तुम मन लगाकर अपने परमेश्वर यहोवा की आज्ञाओं का पालन करो तो यह बात पूरी होगी॥
जकर्याह 9:9,10,16
9 हे सिय्योन बहुत ही मगन हो। हे यरूशलेम जयजयकार कर! क्योंकि तेरा राजा तेरे पास आएगा; वह धर्मी और उद्धार पाया हुआ है, वह दीन है, और गदहे पर वरन गदही के बच्चे पर चढ़ा हुआ आएगा।
10 मैं एप्रैम के रथ और यरूशलेम के घोड़े नाश करूंगा; और युद्ध के धनुष तोड़ डाले जाएंगे, और वह अन्यजातियों से शान्ति की बातें कहेगा; वह समुद्र से समुद्र तक और महानद से पृथ्वी के दूर दूर के देशों तक प्रभुता करेगा॥
16 उस समय उनका परमेश्वर यहोवा उन को अपनी प्रजा रूपी भेड़-बकरियां जान कर उनका उद्धार करेगा; और वे मुकुटमणि ठहर के, उसकी भूमि से बहुत ऊंचे पर चमकते रहेंगे।
जकर्याह 10:1
1 बरसात के अन्त में यहोवा से वर्षा मांगो, यहोवा से जो बिजली चमकाता है, और वह उन को वर्षा देगा और हर एक के खेत में हरियाली उपजाएगा।
जकर्याह 12:1-10
1 इस्राएल के विषय में यहोवा का कहा हुआ भारी वचन: यहोवा को आकाश का तानने वाला, पृथ्वी की नेव डालने वाला और मनुष्य की आत्मा का रचने वाला है, उसकी यह वाणी है,
2 देखो, मैं यरूशलेम को चारों ओर की सब जातियों के लिये लड़खड़ा देने के मद का कटोरा ठहरा दूंगा; और जब यरूशलेम घेर लिया जाएगा तब यहूदा की दशा भी ऐसी ही होगी।
3 और उस समय पृथ्वी की सारी जातियां यरूशलेम के विरुद्ध इकट्ठी होंगी, तब मैं उसको इतना भारी पत्थर बनाऊंगा, कि जो उसको उठाएंगे वे बहुत ही घायल होंगे।
4 यहोवा की यह वाणी है, उस समय मैं हर एक घोड़े को घबरा दूंगा, और उसके सवार को घायल करूंगा। परन्तु मैं यहूदा के घराने पर कृपादृष्टि रखूंगा, जब मैं अन्यजातियों के सब घोड़ों को अन्धा कर डालूंगा।
5 तब यहूदा के अधिपति सोचेंगे कि यरूशलेम के निवासी अपने परमेश्वर, सेनाओं के यहोवा की सहायता से मेरे सहायक बनेंगे॥
6 उस समय मैं यहूदा के अधिपतियों को ऐसा कर दूंगा, जैसी लकड़ी के ढेर में आग भरी अंगेठी वा पूले में जलती हुई मशाल होती है, अर्थात वे दाहिने बांए चारों ओर के सब लोगों को भस्म कर डालेंगे; और यरूशलेम जहां अब बसी है, वहीं बसी रहेगी, यरूशलेम में॥
7 और हे यहोवा पहिले यहूदा के तम्बुओं का उद्धार करेगा, कहीं ऐसा न हो कि दाऊद का घराना और यरूशलेम के निवासी अपने अपने वैभव के कारण यहूदा के विरुद्ध बड़ाई मारें।
8 उस समय यहोवा यरूशलेम के निवासियों मानो ढाल से बचा लेगा, और उस समय उन में से जो ठोकर खाने वाला हो वह दाऊद के समान होगा; और दाऊद का घराना परमेश्वर के समान होगा, अर्थात यहोवा के उस दूत के समान जो उनके आगे आगे चलता था।
9 और उस समय मैं उन सब जातियों को नाश करने का यत्न करूंगा जो यरूशलेम पर चढ़ाई करेंगी॥
10 और मैं दाऊद के घराने और यरूशलेम के निवासियों पर अपना अनुग्रह करने वाली और प्रार्थना सिखाने वाली आत्मा उण्डेलूंगा, तब वे मुझे ताकेंगे अर्थात जिसे उन्होंने बेधा है, और उसके लिये ऐसे रोएंगे जैसे एकलौते पुत्र के लिये रोते-पीटते हैं, और ऐसा भारी शोक करेंगे, जैसा पहिलौठे के लिये करते हैं।
जकर्याह 13:1,9
1 उसी समय दाऊद के घराने और यरूशलेम के निवासियों के लिये पाप और मलिनता धोने के निमित्त एक बहता हुआ सोता होगा॥
9 उस तिहाई को मैं आग में डाल कर ऐसा निर्मल करूंगा, जैसा रूपा निर्मल किया जाता है, और ऐसा जाचूंगा जैसा सोना जांचा जाता है। वे मुझ से प्रार्थना किया करेंगे, और मैं उनकी सुनूंगा। मैं उनके विषय में कहूंगा, ये मेरी प्रजा हैं, और वे मेरे विषय में कहेंगे, यहोवा हमारा परमेश्वर है॥