पाठ 29 : दूतों के संसार से साक्षी

Media

Lesson Summary

Content not prepared yet or Work in Progress.


Lesson Prayer

Content not prepared yet or Work in Progress.


Song

Content not prepared yet or Work in Progress.


Instrumental

Content not prepared yet or Work in Progress.


सारांश

दूतों के संसार से साक्षी शैतान की साक्षी शैतान ने यीशु को परमेश्वर का पुत्र होने की साक्षी दिया (मत्ती8:29)। यह रोचक बात है कि शैतान ने जो कि झूठ का पिता है, यीशु के विषय सही साक्षी दिया (यूहन्ना 8:44)। उसने यह क्यों नहीं कहा कि मसीह एक धोखेबाज था? (कितनी अजीब बात है कि उसकी मृत्यु के पश्चात, मनुष्यों ने ऐसा करने का प्रयास किया, मत्ती 27:63)। मसीह के विषय शैतान का कहना क्या था? यीशु परमेश्वर का पुत्र है। शैतान परमेश्वर की बातों को मनुष्यों से बेहतर जानता है। इसलिए उसने यीशु को उसके जन्म पर ही मार डालने का प्रयास किया (मत्ती 2:16)। जब मसीह सार्वजनिक सेवकाई के लिए निकला, शैतान ने उसकी यह कहने के द्वारा परीक्षा लिया कि, “यदि तू परमेश्वर का पुत्र है, तो अपने आपको नीचे गिरा दे, क्योंकि लिखा है, वह स्वर्गदूतों को तेरे विषय में यह आज्ञा देगा कि वे तेरी रक्षा करें, और वे तुझे शीघ्र अपने हाथों में उठा लेंगे, ऐसा न हो कि तेरे पैर में पत्थर से ठेस लगे।” वास्तव में, शैतान उसके पुत्र होने के सम्बंध में शक का बीज बोने का प्रयास कर रहा था। तथापि, वह इसमें सफल नहीं हुआ। बाद में, उसने यहूदी अगुवों को भड़काया कि किसी रीति से उसे मृत्युदण्ड देने का निर्णय लें (यूहन्ना 11:47,53)। शैतान बहुत चालाक है। वह परीक्षा में डालने वाला है। हमें उसकी युक्तियों के विषय बहुत सावधान रहना चाहिए (2 कुरिं2:11)। मसीह कौन था? परमेश्वर का पुत्र, मनुष्य का पुत्र, दाऊद का पुत्र, इब्राहीम की संतान (गला. 3:16), स्त्री का वंश (उत्पत्ति 3:15)। इसी रीति से मसीह के विभिन्न पदनाम हैं। वह अनंत परमेश्वर का अनंत पुत्र है। उसके द्वारा हम परमेश्वर की संतान (इब्रा. 2:10) और मसीह के साथ संगी वारिस हैं (रोमियों 8:17)। ब. स्वर्गदूतों की साक्षी यीशु के जन्म के दिन, निकट के मैदानों में चरवाहे रात को अपनी भेड़ों की रक्षा कर रहे थे। तब उन्हें प्रभु का एक दूत दिखाई दिया, जिसने कहा, “डरो मत, क्योंकि देखो, मैं तुम्हें बड़े आनन्द का सुसमाचार सुनाता हूँ जो सब लोगों के लिए होगा, क्योंकि आज दाऊद के नगर में तुम्हारे लिए एक उद्धारकर्ता जन्मा है और यही मसीह प्रभु है।”

बाइबल अध्यन

मत्ती 8:29 29 और देखो, उन्होंने चिल्लाकर कहा; हे परमेश्वर के पुत्र, हमारा तुझ से क्या काम? क्या तू समय से पहिले हमें दु:ख देने यहां आया है? यूहन्ना 8:44 44 फिलेप्पुस तो अन्द्रियास और पतरस के नगर बैतसैदा का निवासी था। मत्ती 27:63 63 हे महाराज, हमें स्मरण है, कि उस भरमाने वाले ने अपने जीते जी कहा था, कि मैं तीन दिन के बाद जी उठूंगा। मत्ती 2:16 16 जब हेरोदेस ने यह देखा, कि ज्योतिषियों ने मेरे साथ ठट्ठा किया है, तब वह क्रोध से भर गया; और लोगों को भेजकर ज्योतिषियों से ठीक ठीक पूछे हुए समय के अनुसार बैतलहम और उसके आस पास के सब लड़कों को जो दो वर्ष के, वा उस से छोटे थे, मरवा डाला। यूहन्ना 11:47,53 47 इस पर महायाजकों और फरीसियों ने मुख्य सभा के लोगों को इकट्ठा करके कहा, हम करते क्या हैं? यह मनुष्य तो बहुत चिन्ह दिखाता है। 53 सो उसी दिन से वे उसके मार डालने की सम्मति करने लगे॥ 2 कुरिन्थियों 2:11 11 कि शैतान का हम पर दांव न चले, क्योंकि हम उस की युक्तियों से अनजान नहीं। गलातियों 3:16 16 जब इच्छा हुई, कि मुझ में अपने पुत्र को प्रगट करे कि मैं अन्यजातियों में उसका सुसमाचार सुनाऊं; तो न मैं ने मांस और लोहू से सलाह ली; उत्पति 3:15
15 और मैं तेरे और इस स्त्री के बीच में, और तेरे वंश और इसके वंश के बीच में बैर उत्पन्न करुंगा, वह तेरे सिर को कुचल डालेगा, और तू उसकी एड़ी को डसेगा। इब्रानियों 2:10 10 क्योंकि जिस के लिये सब कुछ है, और जिस के द्वारा सब कुछ है, उसे यही अच्छा लगा कि जब वह बहुत से पुत्रों को महिमा में पहुंचाए, तो उन के उद्धार के कर्ता को दुख उठाने के द्वारा सिद्ध करे। रोमियों 8:17 17 और यदि सन्तान हैं, तो वारिस भी, वरन परमेश्वर के वारिस और मसीह के संगी वारिस हैं, जब कि हम उसके साथ दुख उठाएं कि उसके साथ महिमा भी पाएं॥