पाठ 26 : यूहन्ना बपतिस्मा देने वाले की मृत्यु
Media
Content not prepared yet or Work in Progress.
Content not prepared yet or Work in Progress.
Content not prepared yet or Work in Progress.
Content not prepared yet or Work in Progress.
सारांश
परिचय - पिछले पाठ में हमने यूहन्ना के विषय में जाना, जो प्रभु के लिए मार्ग तैयार करने आया था । आइए अब हम देखें, की उसके साथ क्या हुआ । पाठ - यूहन्ना के दिनों में, हेरोदेस गलील का रोमी शासक था । वह अच्छा व्यक्ति नहीं था, इसलिए यूहन्ना ने, उसे उसके दुष्ट कार्यों के विषय में चेताया । हेरोदेस ने अपने भाई की पत्नी हेरोदियास से ब्याह किया था, इसलिए यूहन्ना ने उससे कहा, कि यह उचित नहीं है । इस कारण हेरोदेस ने उसे बंदीगृह में डलवा दिया, पर उसने उसे मारा नहीं, क्योंकि वह जानता था कि वह एक सच्चा मनुष्य था । जब यूहन्ना बंदीगृह में था, तब उसने अपने दो चेलों को यीशु से यह पूछने भेजा, कि क्या वह वास्तव में प्रतिज्ञारत मसीह है व नही ? क्योंकि यूहन्ना अचंभ्ति था, कि यदि यीशु वास्तव मंे प्रतिज्ञारत मसीह है, तो वह क्यों बंदीगृह में दुःख उठा रहा है । यद्यपि उसने यीशु को परमेश्वर का मेम्ना कहकर बुलाया था, फिर भी वह भूल गया था, कि प्रभू को लोगों को प्रभू की महिमा का हिस्सेदार बनाने के लिये, पहले प्रभू को मरना आवश्यक था । यीशु ने चेलों से कहा, जाकर यूहन्ना को जो कुछ तुमने देखा है, वह सब बता दो । कैसे अन्धे देखते हैं, और कोढ़ी शुद्ध किए जाते हैं, बहिरे सुनते हैं, और मुर्दे जिलाए जाते हैं, और कंगालों को परमेश्वर का वचन सुनाया जाता है । और वह बोले, ”धन्य है वह, जो मेरे कारण ठोकर न खाए ।“ अपने जन्म दिन का उत्सव मनाने के लिए हेरोदेस ने अपने मित्रों के लिए एक बड़े जेवनार का आयोजन किया और हेरोदियास की बेटी शलोमी ने उनके मध्य नाच दिखाकर उसे प्रसन्न किया, तो उसने उसे वचन दिया, कि जो कुछ तू माँगेगी, मैं तुझे दूँगा । तब उसने अपनी माँ से पूछा, कि उसे क्या माँगना चाहिए । हेरोदियास यूहन्ना से घृणा करती थी, इसलिए उसने सोचा, कि यूहन्ना को घात करने के लिए यह एक अच्छा अवसर है । अतः वह शलोमी से यूहन्ना का सिर को थाल में माँगने के लिए बोली । जब हेरोदेस ने यह सुना तो, वह बहुत दुखित हुआ पर शलोमी ने उसके सभी मित्रों के सामने यह कहा था, इसलिए उसे इन्कार न कर सका । उसने अपने सिपाहियों को आदेश दिया, कि यूहन्ना का सिर काटकर थाल में शलोमी को भेंट किया जाए । तब यूहन्ना के चेले बंदीगृह में आकर उसकी लोथ को ले गए और उसे कब्र में गाड़ दिया और जाकर यीशु को खबर दिया । यीशु ने उनसे जो उसके साथ थे, कहा ”मैं तुम से सच कहा हूँ, कि जो स्त्रियों से जन्में हैं, उन में से यूहन्ना बपतिस्मा देनेवाले से कोई बड़ा नहीं हुआ । कंठस्थ पद - ।। कुरिन्थियो 4ः17 - क्योंकि हमारा पलभर का हल्का सा क्लेश हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण और अनन्त महिमा उत्पन्न करता जाता है ।
बाइबल अध्यन
मत्ती 14:1-12 1 उस समय चौथाई देश के राजा हेरोदेस ने यीशु की चर्चा सुनी। 2 और अपने सेवकों से कहा, यह यूहन्ना बपतिस्मा देनेवाला है: वह मरे हुओं में से जी उठा है, इसी लिये उस से सामर्थ के काम प्रगट होते हैं। 3 क्योंकि हेरोदेस ने अपने भाई फिलेप्पुस की पत्नी हेरोदियास के कारण, यूहन्ना को पकड़कर बान्धा, और जेलखाने में डाल दिया था। 4 क्योंकि यूहन्ना ने उस से कहा था, कि इस को रखना तुझे उचित नहीं है। 5 और वह उसे मार डालना चाहता था, पर लोगों से डरता था, क्योंकि वे उसे भविष्यद्वक्ता जानते थे। 6 पर जब हेरोदेस का जन्म दिन आया, तो हेरोदियास की बेटी ने उत्सव में नाच दिखाकर हेरोदेस को खुश किया। 7 इसलिये उस ने शपथ खाकर वचन दिया, कि जो कुछ तू मांगेगी, मैं तुझे दूंगा। 8 वह अपनी माता की उक्साई हुई बोली, यूहन्ना बपतिस्मा देने वाले का सिर थाल में यहीं मुझे मंगवा दे। 9 राजा दुखित हुआ, पर अपनी शपथ के, और साथ बैठने वालों के कारण, आज्ञा दी, कि दे दिया जाए। 10 और जेलखाने में लोगों को भेजकर यूहन्ना का सिर कटवा दिया। 11 और उसका सिर थाल में लाया गया, और लड़की को दिया गया; और वह उस को अपनी मां के पास ले गई। 12 और उसके चेलों ने आकर और उस की लोथ को ले जाकर गाढ़ दिया और जाकर यीशु को समाचार दिया॥
प्रश्न-उत्तर
प्र 1 : हेरोदेस ने यूहन्ना को जेल खाने में क्यों डाला ?
उ 1 : हेरोदेस ने अपने भाई की पत्नी हेरोदियास को अपने साथ रखा और यूहना ने हेरोदेस से कहा कि उसे रखना उचित नहीं तब हेरोदेस ने यूहना को जेल खाने में डाला दिया ।प्र 2 : यूहन्ना ने अपने चेलों को प्रभु यीशु के पास क्यों भेजा ?
उ 2 : यूहन्ना ने अपने चेलों को प्रभु यीशु के पास इसलिए भेजा क्योंकि वह जानना चाहता था कि क्या वही प्रभु यीशु मसीह है जो उद्धारकर्ता है । वो सोचता था अगर वही उद्धारकर्ता है तो वह जेल खाने में क्यों दुख उठा रहा है ।प्र 3 : हेरोदेस ने यूहना को तुरंत क्यों नहीं मरवाया ?
उ 3 : हेरोदेस ने यूहना को तुरंत इसलिए नहीं मरवाया क्योंकि वह लोगों से डरता था क्योंकि लोग उसे भविष्यद्वक्ता मानते थे ।प्र 4 : हेरोदेस ने सलोमी से क्या वायदा किया ?
उ 4 : हेरोदेस ने सलोमी से यह वायदा किया कि जो कुछ भी वो माँगेगी, वो उसे मिलेगी ।प्र 5 : प्रभु यीशु ने यूहना के विषय में लोगों से क्या कहा ?
उ 5 : प्रभु यीशु ने यूहना के विषय में लोगों से यह कहा कि जितने स्त्रियों में से जन्मे हैं ,उनमे यूहना बपतिस्मा देने वाले से बड़ा भविष्यद्वक्ता कोई नहीं हुआ ।
संगीत
यीशु नाम को अपना कहना, जैसे काँटों की राहों पे चलना और सच्चा मसीही बनना संग क्रूस पर उसके मरना, जिन्दा रहने की शक्ति ले लो।
तन, मन और धन उसे दो अपने यीशु को सब कुछ दो क्योंकि उसी के द्वारा उद्धार पाना है जीती आत्मा का दान उसे दो।