पाठ 26 : यीशु का बपतिस्मा
Media
Content not prepared yet or Work in Progress.
Content not prepared yet or Work in Progress.
Content not prepared yet or Work in Progress.
Content not prepared yet or Work in Progress.
सारांश
जंगल में प्रचार करते हुए यूहन्ना ने लोगों से कहा ,कि जिस मसीहा को भेजने का वायदा परमेश्वर ने किया था ,वह शीघ्र आनेवाला है ,इसलिए अपने पापों ने पश्चाताप करो |यूहन्ना यरदन नदी पर गया और जितने लोगों ने पश्चाताप किया और यह दिखाना चाहा कि उन्होनें यूहन्ना के संदेश पर विश्वास किया वे बपतिस्मा लेने के लिए यूहन्नाके पास आए |
एक दिन प्रभु यीशु भी यूहन्ना से बपतिस्मा लेने आए | यूहन्ना जानता था कि प्रभु यीशु परमेश्वर का पुत्र हैं और पापरहित हैं |इस कारण उसने प्रभु यीशु से कहा ,“मुझे तुझसे बपतिस्मा लेने की आवश्यकता है,और तुम मेरे पास आए हो ?“प्रभु यीशु ने उत्तर दिया ,“अब तो ऐसा ही होने दो ,क्योंकि हमें इसी रीति से सब धर्मिकता को पूरा करना उचित है |“तब यूहन्ना ने उसकी बात मान ली और उसको बपतिस्मा दिया |जैसे ही प्रभु यीशु पानी से ऊपर आए ,कुछ असामान्य घटना हुई |स्वर्ग से परमेश्वर का आत्मा कबूतर के रूप में प्रभु यीशु पर उतरा और एक आकाशवाणी हई कि “यह मेरा प्रिय पुत्र है ,जिससे मैं अत्यंत प्रसन्न हूँ |“इस गवाही से बहुतों ने यह विश्वास किया कि यीशु ही वह मसीहा हैं ,जिसका वायदा किया गया था |बहुत बड़ी भीड़ यूहन्ना का संदेश सुनने आई |उनमें से अनेकों ने पश्चाताप किया ,अपने पापों से मन फिरया और बपतिस्मा लिया |
बाइबल अध्यन
मत्ती 3:13-17 13 उस समय यीशु गलील से यरदन के किनारे पर यूहन्ना के पास उस से बपतिस्मा लेने आया। 14 परन्तु यूहन्ना यह कहकर उसे रोकने लगा, कि मुझे तेरे हाथ से बपतिस्मा लेने की आवश्यक्ता है, और तू मेरे पास आया है? 15 यीशु ने उस को यह उत्तर दिया, कि अब तो ऐसा ही होने दे, क्योंकि हमें इसी रीति से सब धामिर्कता को पूरा करना उचित है, तब उस ने उस की बात मान ली। 16 और यीशु बपतिस्मा लेकर तुरन्त पानी में से ऊपर आया, और देखो, उसके लिये आकाश खुल गया; और उस ने परमेश्वर के आत्मा को कबूतर की नाईं उतरते और अपने ऊपर आते देखा। 17 और देखो, यह आकाशवाणी हुई, कि यह मेरा प्रिय पुत्र है, जिस से मैं अत्यन्त प्रसन्न हूं॥
प्रश्न-उत्तर
प्र 1 : यूहन्ना जंगल मे क्या प्रचार कर रहा था ?
उ 1 : यूहन्ना जंगल मे यह प्रचार कर रहा था कि प्रभु यीशु मसीह शीघ्र आने वालें हैं इसलिये पापों से पश्चाताप करो।प्र 2 : बपतिस्मा लेने से पहले लोगों ने क्या किया?
उ 2: बपतिस्मा लेने से पहले लिगों ने विश्वास करके मन फिराव किया और फिर बपतिस्मा लिया।प्र 3 : जब प्रभु यीशु मसीह पानी से बाहर आये तब क्या हुआ ?
उ 3 : जब प्रभु यीशु मसीह पानी से बाहर आये तब कुछ असामान्य घटना हुई । स्वर्ग से परमेश्वर का आत्मा कबूतर के रूप मे प्रभु यीशु पर उतरा और स्वर्ग से आकाशवाणी हुई कि " यह मेरा प्रिय पुत्र है , जिससे मै अत्यंत प्रसन्न हूँ "।प्र 4 : प्रभु यीशु के बारे मे परमेश्वर की क्या गवाही थी ?
उ 4 : प्रभु यीशु के बारे मे परमेश्वर की यही गवाही थी कि यीशु हि वह मसीहा है जिसका वायदा किया गया था ।