पाठ 18 : एली और उसका परिवार
Media
Content not prepared yet or Work in Progress.
Content not prepared yet or Work in Progress.
Content not prepared yet or Work in Progress.
Content not prepared yet or Work in Progress.
सारांश
यह वह समय था जब परमेश्वर की ओर से कोई प्रकटीकरण या संदेश नहीं मिलता था ।उस समय एली इस्रएल में याजक था ।यधपि वह एक धर्मी पुरुष था और परमेश्वर के सम्मुख विस्वस्त भी था ,परन्तु उसने अपने लड़कों को अनुशासन में नहीं रखा था ।क्योंकि एली बूढ़ा हो गया था और उसको ठीक से दिखाई नहीं देता था ,इसलिए उसके पुत्र इस्रएली लोगों के लाए हुए बलिदान चढ़ाते थे ,परन्तु वे परमेश्वर के द्वारा दिए गए निर्दोषों का पालन नहीं करते थे । बलिदान के माँस में से वे उनके साथ दुर्व्यवहार करते थे। इसलिए लोगों ने उन्हे तुच्छ जाना और वे बलिदान लेकर तम्बू में आने से कतराने लगे ,और परमेश्वर का निरादर हो रहा था ।सब कुछ जानते हुए भी एली अपने पुत्रों पर नियंत्रण नहीं कर सका ।
उस समय इस्राएलियों का पलिश्ती के साथ युद्ध हों रहा था।इस्राएली अपने शत्रु पर विजय प्राप्त नहीं कर पा रहे थे ,क्योंकि वे परमेश्वर को प्रसन्न नहीं कर रहे थे । पश्चाताप करके परमेश्वर से प्रार्थना करने के बजाय एली के पुत्र होप्नी और पिनहास परमेश्वर के संदूक को पवित्र स्थान से निकालकर युद्ध भूमि में ले गए ।उन्होंने सोच कि संदूक की उपस्थिति उन्हें विजय प्रदान करेगी। एली द्वार पर बैठा युद्ध का समाचार सुनने का इंतजार कहा कि उसके दोनों पुत्र होप्नी और पीनहास मारे गए हैं ,और पलिश्ती परमेश्वर का संदूक छीन ले गए हैं ।इस भयंकर खबर को सुनकर एली अपनी कुर्सी पर से गिरा ,उसकी गर्दन टूट गई और उसकी मृत्यु हो गई।
एली याजक की मृत्यु कितनी भयंकर थी !परमेश्वर की उपस्थिति में उसका कितना सम्मानजनक पद था परन्तु उसके पुत्रों ने उसे केवल दुख दिया । उन्होंने अपने पिता की आज्ञा नहीं मानी और परमेश्वर के वचन को तुच्छ जाना |वे परमेश्वर के सेवाकार्य में शर्मिंदगी लाए |परमेश्वर का पूरा न्याय एक ही दिन में उन पर आ गया |
बाइबल अध्यन
1 शमूएल 2:12-36 12 एली के पुत्र तो लुच्चे थे; उन्होंने यहोवा को न पहिचाना। 13 और याजकों की रीति लोगों के साथ यह थी, कि जब कोई मनुष्य मेलबलि चढ़ाता था तब याजक का सेवक मांस पकाने के समय एक त्रिशूली कांटा हाथ में लिये हुए आकर, 14 उसे कड़ाही, वा हांडी, वा हंडे, वा तसले के भीतर डालता था; और जितना मांस कांटे में लग जाता था उतना याजक आप लेता था। यों ही वे शीलो में सारे इस्राएलियों से किया करते थे जो वहां आते थे। 15 और चर्बी जलाने से पहिले भी याजक का सेवक आकर मेलबलि चढ़ाने वाले से कहता था, कि कबाब के लिये याजक को मांस दे; वह तुझ से पका हुआ नहीं, कच्चा ही मांस लेगा। 16 और जब कोई उस से कहता, कि निश्चय चर्बी अभी जलाई जाएगी, तब जितना तेरा जी चाहे उतना ले लेना, तब वह कहता था, नहीं, अभी दे; नहीं तो मैं छीन लूंगा। 17 इसलिये उन जवानों का पाप यहोवा की दृष्टि में बहुत भारी हुआ; क्योंकि वे मनुष्य यहोवा की भेंट का तिरस्कार करते थे॥ 18 परन्तु शमूएल जो बालक था सनी का एपोद पहिने हुए यहोवा के साम्हने सेवा टहल किया करता था। 19 और उसकी माता प्रति वर्ष उसके लिये एक छोटा सा बागा बनाकर जब अपने पति के संग प्रति वर्ष की मेलबलि चढ़ाने आती थी तब बागे को उसके पास लाया करती थी। 20 और एली ने एल्काना और उसकी पत्नी को आशीर्वाद देकर कहा, यहोवा इस अर्पण किए हुए बालक की सन्ती जो उसको अर्पण किया गया है तुझ को इस पत्नी से वंश दे; तब वे अपने यहां चले गए। 21 और यहोवा ने हन्ना की सुधि ली, और वह गर्भवती हुई ओर उसके तीन बेटे और दो बेटियां उत्पन्न हुई। और शमूएल बालक यहोवा के संग रहता हुआ बढ़ता गया। 22 और एली तो अति बूढ़ा हो गया था, और उसने सुना कि मेरे पुत्र सारे इस्राएल से कैसा कैसा व्यवहार करते हैं, वरन मिलापवाले तम्बू के द्वार पर सेवा करने वाली स्त्रियों के संग कुकर्म भी करते हैं। 23 तब उसने उन से कहा, तुम ऐसे ऐसे काम क्यों करते हो? मैं तो इन सब लोगों से तुम्हारे कुकर्मों की चर्चा सुना करता हूं। 24 हे मेरे बेटों, ऐसा न करो, क्योंकि जो समाचार मेरे सुनने में आता है वह अच्छा नहीं; तुम तो यहोवा की प्रजा से अपराध कराते हो। 25 यदि एक मनुष्य दूसरे मनुष्य का अपराध करे, तब तो परमेश्वर उसका न्याय करेगा; परन्तु यदि कोई मनुष्य यहोवा के विरुद्ध पाप करे, तो उसके लिये कौन बिनती करेगा? तौभी उन्होंने अपने पिता की बात न मानी; क्योंकि यहोवा की इच्छा उन्हें मार डालने की थी। 26 परन्तु शमूएल बालक बढ़ता गया और यहोवा और मनुष्य दोनों उस से प्रसन्न रहते थे॥ 27 और परमेश्वर का एक जन एली के पास जा कर उस से कहने लगा, यहोवा यों कहता है, कि जब तेरे मूलपुरूष का घराना मिस्र में फिरौन के घराने के वश में था, तब क्या मैं उस पर निश्चय प्रगट न हुआ था? 28 और क्या मैं ने उसे इस्राएल के सब गोत्रों में से इसलिये चुन नहीं लिया था, कि मेरा याजक हो कर मेरी वेदी के ऊपर चढ़ावे चढ़ाए, और धूप जलाए, और मेरे साम्हने एपोद पहिना करे? और क्या मैं ने तेरे मूलपुरूष के घराने को इस्राएलियों के कुल हव्य न दिए थे? 29 इसलिये मेरे मेलबलि और अन्नबलि जिन को मैं ने अपने धाम में चढ़ाने की आज्ञा दी है, उन्हें तुम लोग क्यों पांव तले रौंदते हो? और तू क्योंअपने पुत्रों का आदर मेरे आदर से अधिक करता है, कि तुम लोग मेरी इस्राएली प्रजा की अच्छी से अच्छी भेंटें खा खाके मोटे हो जाओ? 30 इसलिये इस्राएल के परमेश्वर यहोवा की यह वाणी है, कि मैं ने कहा तो था, कि तेरा घराना और तेरे मूलपुरूष का घराना मेरे साम्हने सदैव चला करेगा; परन्तु अब यहोवा की वाणी यह है, कि यह बात मुझ से दूर हो; क्योंकि जो मेरा आदर करें मैं उनका आदर करूंगा, और जो मुझे तुच्छ जानें वे छोटे समझे जाएंगे। 31 सुन, वे दिन आते हैं, कि मैं तेरा भुजबल और तेरे मूलपुरूष के घराने का भुजबल ऐसा तोड़ डालूंगा, कि तेरे घराने में कोई बूढ़ा होने न पाएगा। 32 इस्राएल का कितना ही कल्याण क्यों न हो, तौभी तुझे मेरे धाम का दु:ख देख पड़ेगा, और तेरे घराने में कोई कभी बूढ़ा न होने पाएगा। 33 मैं तेरे कुल के सब किसी से तो अपनी वेदी की सेवा न छीनूंगा, परन्तु तौभी तेरी आंखें देखती रह जाएंगी, और तेरा मन शोकित होगा, और तेरे घर की बढ़ती सब अपनी पूरी जवानी ही में मर मिटेंगें। 34 और मेरी इस बात का चिन्ह वह विपत्ति होगी जो होप्नी और पीनहास नाम तेरे दोनों पुत्रों पर पड़ेगी; अर्थात वे दोनों के दोनों एक ही दिन मर जाएंगे। 35 और मैं अपने लिये एक विश्वासयोग्य याजक ठहराऊंगा, जो मेरे हृदय और मन की इच्छा के अनुसार किया करेगा, और मैं उसका घर बसाऊंगा और स्थिर करूंगा, और वह मेरे अभिषिक्त के आगे सब दिन चला फिरा करेगा। 36 और ऐसा होगा कि जो कोई तेरे घराने में बचा रहेगा वह उसी के पास जा कर एक छोटे से टुकड़े चान्दी के वा एक रोटी के लिये दण्डवत करके कहेगा, याजक के किसी काम में मुझे लगा, जिस से मुझे एक टुकड़ा रोटी मिले॥
प्रश्न-उत्तर
प्र 1 : एली के पुत्रों के क्या नाम थे ?
उ 1 : एली के पुत्रों का नाम होप्नी और पीनहास था?प्र 2 : उनका पाप क्या था?
उ 2 : उनका पाप यह था कि जब एली बूढ़ा हो गया था और उसको ठीक से दिखाई नहीं देता था तब उसके पुत्र इस्राएली लोगों के लाये हुए बलिदान चढ़ाते थे परंतु वे परमेश्वर के द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन नहीं करते थे जैसे कि बलिदान के मास मे से वे अपने लिए सबसे अच्छा निकाल लेते और जो बलिदान लाते थे वे उनके साथ दुर्व्यवहार करते थे ।प्र 3 : एली और उसके पुत्रों की मृत्यु कैसे हुई ?
उ 3 : उस समय जब पलिशितयों से युद्ध हो रहा था तब इस्राएली अपने शत्रु पर विजय नहीं प्राप्त कर रहे थे कारण यही था कि इस्राएली परमेश्वर को प्रसन्न नहीं कर रहे थे। एली के पुत्रों ने परमेश्वर के सन्दूक को पवित्र स्थान से निकालकर युद्ध भूमि मे ले आये । एली द्वार पर बैठा युद्ध का समाचार सुनने का इंतज़ार कर रहा था परंतु जो संदेश लकेर आया था उसने कहा कि उसके दोनों पुत्र मारे गये और पलिशितयों