पाठ 40 : पुनरुत्थान
Media
Content not prepared yet or Work in Progress.
Content not prepared yet or Work in Progress.
Content not prepared yet or Work in Progress.
Content not prepared yet or Work in Progress.
सारांश
हम सीख चुके हैं कि भविष्यद्वक्ताओं ने प्रभु यीशु के जन्म से सैकडों वर्ष पहले लिखा था के वह यरुश्लेम मे जन्म लेगा। प्रभु के जीवन मृत्यु और दफनाने के विषय में भविष्यवाणियॅां कीं गई थी। वे सब पुरी हुइ।र् यह भी भविष्यवाणी की गई थी कि वह मुर्दों मे से जी उठेगा। प्रभु यीशु ने खुद अपने जी उठने के विषय में कहा था, जो सुसमाचारों मे लिखा गया है। उसके चेलो ने इस बात पर पूर्ण विश्वास नहीं किया। उन्होने उसके मरने का विलाप किया। मरियम मगदलीनी, याकूब की माता मरियम और शलोमी ने उसकी लोथ पर लगाने के लिए सप्ताह के पहले दिन सुगन्ध द्रव्य लाया। साधारण शब्दों मे कहा जाए तो प्रभु के चेलों को प्रभु के पुनरुथान का भरोसा नहीं था। परन्तु उस रविवार के सुबह क्या हुआ?
उस दिन भोर होने से पहले एक भुकम्प आया, और एक स्वर्गदतू ने स्वर्ग से आकर कब्र पर रखा हुआ पत्थर लूढका दिया ।जब स्त्रिया कब्र पर आई तो उन्होने देखा की कब्र का पत्थर हटा हुआ है और कब्र खाली पडी है। उन्होने एक स्वर्गदतू को देखा जिसने कहा, ”वह यहा नहीं है, जैसा उसने कहा था वह जी उठा है, आकर वह जगह देखो
जहां उसे रखा गया था।“ स्त्रियां कब्र पर से डरकर भाग गई, परन्तु उनके मनों मे खुशी थी, वे चेलों के पास गई। लेकिन मरियम वहां रुकी रही, और प्रभु उसके सामने प्रगट हुआ। जब पतरस और यूहन्ना ने ये बाते सुनी वे दौडकर कब्र पर गए,और देखा कि कब्र खाली है। उन्होंने प्रभु के कपडों को अच्छी तरह रखे हुए पाया । तब उन्हे विश्वास हुआ कि प्रभु यीशु सच मे जी उठा है। कुछ समय बाद प्रभु बहुतों को दिखाई दिया। उसने कहा कि उसे पिता के पास लौट जाना है, और जैसा उसने पहले कहा था उन्हे उसके लौट आने तक उसके गवाह बनना है। चालीस दिनों के बाद प्रभु यीशु अपने चेलों को जैतनु पहाड पर ले गया, और उनके देखते देखते स्वर्ग पर उठाया गया। कण्ठस्ट वचनः
बाइबल अध्यन
मत्ती 28:1-20 1 सब्त के दिन के बाद सप्ताह के पहिले दिन पह फटते ही मरियम मगदलीनी और दूसरी मरियम कब्र को देखने आईं। 2 और देखो एक बड़ा भुईंडोल हुआ, क्योंकि प्रभु का एक दूत स्वर्ग से उतरा, और पास आकर उसने पत्थर को लुढ़का दिया, और उस पर बैठ गया। 3 उसका रूप बिजली का सा और उसका वस्त्र पाले की नाईं उज्ज़्वल था। 4 उसके भय से पहरूए कांप उठे, और मृतक समान हो गए। 5 स्वर्गदूत ने स्त्र्यिों से कहा, कि तुम मत डरो: मै जानता हूँ कि तुम यीशु को जो क्रुस पर चढ़ाया गया था ढूंढ़ती हो। 6 वह यहाँ नहीं है, परन्तु अपने वचन के अनुसार जी उठा है; आओ, यह स्थान देखो, जहाँ प्रभु पड़ा था। 7 और शीघ्र जाकर उसके चेलों से कहो, कि वह मृतकों में से जी उठा है; और देखो वह तुम से पहिले गलील को जाता है, वहाँ उसका दर्शन पाओगे, देखो, मैं ने तुम से कह दिया। 8 और वे भय और बड़े आनन्द के साथ कब्र से शीघ्र लौटकर उसके चेलों को समाचार देने के लिये दौड़ गई। 9 और देखो, यीशु उन्हें मिला और कहा; ‘सलाम’और उन्होंने पास आकर और उसके पाँव पकड़कर उस को दणडवत किया। 10 तब यीशु ने उन से कहा, मत डरो; मेरे भाईयों से जाकर कहो, कि गलील को चलें जाएं वहाँ मुझे देखेंगे॥ 11 वे जा ही रही थीं, कि देखो, पहरूओं में से कितनों ने नगर में आकर पूरा हाल महायाजकों से कह सुनाया। 12 तब उन्हों ने पुरनियों के साथ इकट्ठे होकर सम्मति की, और सिपाहियों को बहुत चान्दी देकर कहा। 13 कि यह कहना, कि रात को जब हम सो रहे थे, तो उसके चेले आकर उसे चुरा ले गए। 14 और यदि यह बात हाकिम के कान तक पहुंचेगी, तो हम उसे समझा लेंगे और तुम्हें जोखिम से बचा लेंगे। 15 सो उन्होंने रूपए लेकर जैसा सिखाए गए थे, वैसा ही किया; और यह बात आज तक यहूदियों में प्रचलित है॥ 16 और ग्यारह चेले गलील में उस पहाड़ पर गए, जिसे यीशु ने उन्हें बताया था। 17 और उन्होंने उसके दर्शन पाकर उसे प्रणाम किया, पर किसी किसी को सन्देह हुआ। 18 यीशु ने उन के पास आकर कहा, कि स्वर्ग और पृथ्वी का सारा अधिकार मुझे दिया गया है। 19 इसलिये तुम जाकर सब जातियों के लोगों को चेला बनाओ और उन्हें पिता और पुत्र और पवित्रआत्मा के नाम से बपतिस्मा दो। 20 और उन्हें सब बातें जो मैं ने तुम्हें आज्ञा दी है, मानना सिखाओ: और देखो, मैं जगत के अन्त तक सदैव तुम्हारे संग हूं॥
प्रश्न-उत्तर
प्र 1 : प्रभु यीशु की मृत देह पर लगाने के लिए सुगंध द्रव्य कौन लाया ?
उ 1 : प्रभु यीशु की मृत देह पर लगाने के लिये सुगंध द्रव्य मरीयम मगदलीनी ,योसेस की माता मरियम और समोमी कब्र पर आईं ।प्र 2 : पत्थर किसने लुढ़काया ?
उ 2 : स्वर्ग के एक दूत ने आकार पत्थर को लुढ़काया ।प्र 3 : अपने पुनरुत्थान के पश्चात, प्रभु यीशु सबसे पहले किसके सामने प्रकट हुए ?
उ 3 : अपने पुनरुत्थान के पश्चात प्रभु यीशु सबसे पहले मरियम के सामने प्रकट हुए ।प्र 4 : पतरस और यूहन्ना ने कब्र में क्या देखा ?
उ 4 : पतरस और यूहन्न ने कब्र पर प्रभु के कपड़े और अंगोछे को देखा।प्र 5 : प्रभु यीशु ने अपने शिष्यों से क्या करने को कहा ?
उ 5 : प्रभु यीशु ने अपने शिष्यों से अपने दुबारा आने तक प्रभु के गवाह बनकर रहने के लिये कहा।प्र 6 : प्रभु यीशु कहाँ से स्वर्ग पर उठाए गए ?
उ 6 : प्रभु यीशु जैतून के पहाड़ से स्वर्ग पर उठाए गये ।
संगीत
(tune: he is Lord) प्रभु है ,प्रभु है मुर्दो में से जी उठा वह प्रभु है हरेक घुटना टिकेगा हर जुबान मानेगी कि यीशु ही प्रभु है ।
जी उठा ,जी उठा
डरो मत ,वचन अनुसार
यीशु जी उठा
जाकर सबको सुनाओ
यह खुशखबरी बताओ
कि प्रभु जी उठा है ।
Alive alive alive forevermore
My Jesus is alive, alive forevermore
Alive alive alive forevermore
My Jesus is alive.
Sing hallelujah, sing hallelujah
My Jesus is alive forevermore
Sing hallelujah, sing hallelujah
My Jesus is alive.