पाठ 31 : टूटी हुई छत

Media

Lesson Summary

Content not prepared yet or Work in Progress.


Lesson Prayer

Content not prepared yet or Work in Progress.


Song

Content not prepared yet or Work in Progress.


Instrumental

Content not prepared yet or Work in Progress.


सारांश

प्रभु यीशु गलील के अनेक गॅांवों में लोगों को शिक्षा देते और चंगाई करते हुए चला । उसने कफरनहुम में एक कोढी को चंगा किया। कुछ दिनों के बाद वह फिर उसी नगर में आया। जिस घर में वह था ,भर गया और लोग बाहर खडे रहकर भी उसका प्रचार सुन रहे थे। उस समय कुछ लोग एक लकवे के मारे को उसके पास ले आए , जिसे चार पुरुषों ने उठाया था। परन्तु भीड के कारण वे उसे यीशु के पास नही ले जा पा रहे थे। सो उन्होंने प्रभु यीशु जहां बैठा था उसके उपर से छत हटाकर लकवे के मारे को खाट समेत यीशु के सामने उतार दिया। यीशु ने उनके विश्वास की गहराई देखकर लकवे के मारे से कहा, “ बेटे तेरे पाप क्षमा हुए।” कुछ यहूदियों को इस बात से ठोकर लगी, क्योंकि वे जानते थे कि पापों की क्षमा केवल परमेश्वर ही दे सकता है। और वे यीशु को एक साधारण मनुष्य ही समझते थे। यीशु ने उनके विचारों को जानकर उनसे कहा, ”क्या कहना सहज है? तेरे पाप क्षमा हुए या, उठ अपनी खाट उठाकर चल फिर?” उसने यह भी कहा! “ परन्तु इसलिए कि तुम जानो कि मनुष्य के पुत्र को पृथ्वी पर पाप क्षमा का भी अधिकार है, (उसने झोले के मारे से कहा,) मै तुझ से कहता हुँ उठ,अपनी खाट उठा और अपनें घर चला जा।" तुरन्त वह व्यक्ति उठा और भीड में से अपनी खाट उठाकर ले गया। यह देखकर सब चकित होकर कहने लगे, “ हम ने ऐसा पहले कभी नहीं देखा। ” यीशु मसीह परमेश्वर का पुत्र है जो मनुष्यों को बचाने के लिए मनुष्य का पुत्र बन गया।

बाइबल अध्यन

मरकुस 2:1-13 1 कई दिन के बाद वह फिर कफरनहूम में आया और सुना गया, कि वह घर में है। 2 फिर इतने लोग इकट्ठे हुए, कि द्वार के पास भी जगह नहीं मिली; और वह उन्हें वचन सुना रहा था। 3 और लोग एक झोले के मारे हुए को चार मनुष्यों से उठवाकर उसके पास ले आए। 4 परन्तु जब वे भीड़ के कारण उसके निकट न पंहुच सके, तो उन्होंने उस छत को जिस के नीचे वह था, खोल दिया और जब उसे उधेड़ चुके, तो उस खाट को जिस पर झोले का मारा हुआ पड़ा था, लटका दिया। 5 यीशु ने, उन का विश्वास देखकर, उस झोले के मारे हुए से कहा; हे पुत्र, तेरे पाप क्षमा हुए। 6 तब कई एक शास्त्री जो वहां बैठे थे, अपने अपने मन में विचार करने लगे। 7 कि यह मनुष्य क्यों ऐसा कहता है? यह तो परमेश्वर की निन्दा करता है, परमेश्वर को छोड़ और कौन पाप क्षमा कर सकता है? 8 यीशु ने तुरन्त अपनी आत्मा में जान लिया, कि वे अपने अपने मन में ऐसा विचार कर रहे हैं, और उन से कहा, तुम अपने अपने मन में यह विचार क्यों कर रहे हो? 9 सहज क्या है? क्या झोले के मारे से यह कहना कि तेरे पाप क्षमा हुए, या यह कहना, कि उठ अपनी खाट उठा कर चल फिर? 10 परन्तु जिस से तुम जान लो कि मनुष्य के पुत्र को पृथ्वी पर पाप क्षमा करने का भी अधिकार है (उस ने उस झोले के मारे हुए से कहा)। 11 मैं तुझ से कहता हूं; उठ, अपनी खाट उठाकर अपने घर चला जा। 12 और वह उठा, और तुरन्त खाट उठाकर और सब के साम्हने से निकलकर चला गया, इस पर सब चकित हुए, और परमेश्वर की बड़ाई करके कहने लगे, कि हम ने ऐसा कभी नहीं देखा॥ 13 वह फिर निकलकर झील के किनारे गया, और सारी भीड़ उसके पास आई, और वह उन्हें उपदेश देने लगा।

प्रश्न-उत्तर

प्र 1 : लकवाग्रस्त मनुष्य को लाने वालों ने उस घर की छत क्यों खोली, जहाँ प्रभु यीशु थे ?उ 1 : लकवाग्रस्त मनुष्य को लाने वालों ने उस घर की छत इसलिये खोली जहां प्रभु यीशु थे क्योंकि वहाँ लोगों से इतना भर गया था कि लोग द्वार पर और बाहर तक खड़े होकर उनकी बातें सुन रहे थे ।
प्र 2 : यह कार्य क्या प्रकट करता है ?उ 2 : यह कार्य इस बात को प्रकट करता है कि उन लोगों मे प्रभु यीसु पर गहरा विश्वास था ।
प्र 3 : प्रभु यीशु ने उस लकवाग्रस्त मनुष्य से क्या कहा ?उ 3 : प्रभु ने लकवाग्रस्त रोगी से कहा "हे पुत्र तेरे पाप क्षमा हुए "।
प्र 4 : प्रभु के वचनों के बारे में यहूदी क्या सोच रहे थे ?उ 4 : प्रभु के वचनों के बारे मे यहूदी यह सोच रहे थे कि परमेश्वर को छोड़ और कौन पाप क्षमा कर सकता है ।
प्र 5 : प्रभु यीशु ने कैसे प्रमाणित किया, कि उन्हें पापों को क्षमा करने का अधिकार है ?उ 5 : प्रभु यीशु ने इस प्रकार प्रमाणित किया कि उन्हे पापों को क्षमा करने का भी अधिकार है कि उन्होंने यहूदियों से पूछा " क्या कहना आसान है? (1) " तेरे पाप क्षमा हुए " या (2) उठ , अपनी खाट उठाकर चला जा ?" और प्रभु ने कहा "परंतु जिससे तुम जान लो कि मनुष्य के पुत्र को पृथ्वी पर पाप क्षमा करने का अधिकार है "। फिर प्रभु ने लकवाग्रस्त रोगी से कहा "उठ और अपनी खाट उठाकरअपने घर चला जा " और वह तुरंत उठा और अपनी खाट उठाकर सब के सामने से निकाल कर चला गया।

संगीत

पाप की क्षमा देता है रोग को चंगा करता है प्राणों को बचाता है वह उत्तम चीजे देता है

सब कुछ यीशु है मेरा सब कुछ यीशु है इस दुनिया में मेरे लिए सब कुछ यीशु है ।