पाठ 21 : ठट्टा करनेवाले बच्चे

Media

Lesson Summary

Content not prepared yet or Work in Progress.


Lesson Prayer

Content not prepared yet or Work in Progress.


Song

Content not prepared yet or Work in Progress.


Instrumental

Content not prepared yet or Work in Progress.


सारांश

आज हम देखेंगे कि परमेश्वर ने किस तरह अपने भक्त का ठट्टा उड़ानेवाले बच्चों को दण्ड दिया। एलीशा, एलिय्याह भविष्यद्वक्ता का चेला था। एलिय्याह उठाए जाने से पहले परमेश्वर की आज्ञा अनुसार शापात के पुत्र एलीशा को भविष्यद्वक्ता होने के लिए नियुक्त किया। (2 राजा 2:23,24) एलीशा ने एलिय्याह का अनुसरण किया और उसका शिष्य बन गया। ऐसा हुआ कि जब परमेश्वर बवण्डर में एलिय्याह को उठानेवाला था एलीशा भी वहाँ था। एलीशा ने निर्णय किया था, कि अपने मालिक के उठाए जाने के समय वह हर पल उसके साथ रहेगा। जब वे नदी के दूसरे छोर पहुँचे तो एलियाह अपने विश्वासयोग्य मित्र एलीशा को कुछ इनाम देना चाहता था। तब एलीशा ने कहा , “अपना दुगना आत्मा मुझे दे” एलिय्याह का स्वर्गीय सफर वैसा ही था जैसे परमेश्वर ने उससे कहा था। एलीशा ने देखा कि एक तेजोमय रथ आया और एक बवंडर एलिय्याह को उठा ले गया और देखते देखते वह आकाश में लोप हो गया। उसने एलिय्याह की चद्दर उठाई जो उस पर से गिरी थी। इस तरह एलीशा को दुगना आत्मा मिला। वह लौटा और जब यरदन के तट पर पहुँचा तो उसने एलिय्याह की चद्दर को पानी पर मारा। पानी दोनों ओर बंट गया। एलीशा सूखी भूमि पर होकर पार गया। परमेश्वर ने एलीशा का उपयोग करने में विलम्ब नहीं किया। उसने कई आश्चर्य के काम किए और इस्राएलियों को परमेश्वर का वचन सुनाया। उसने इस्राएलियों को परमेश्वर की आज्ञा पालन करने सिखाया। एलीशा के वस्त्र साधारण थे। उसने कभी भी धन और कीमती वस्त्रों का लालच नहीं किया। भविष्यद्वक्ता के वस्त्र मनभाउ और लोगों को लुभानेवाले नहीं थे। एक दिन एलिशा बेतेल को गया। रास्ते पर चलते समय कुछ बच्चों ने उसका मजाक उड़ाया। वे इतने समझदार थे कि भले और बुरे को पहचान सके। उन्हों ने कहा, “हे चन्दुए चढ़ जा !” ये बच्चे वास्तव में उससे कह रहे थे, एलिय्याह के समान हमेशा के लिए स्वर्ग को चला जा। जब वे उसे चिड़ाते रहे, उसने मुड़कर उन्हे देखा और प्रभु के नाम से उन्हे शाप दिया। तुरन्त वन में से दो रिछिनियां निकली और उन ब्यालीस बच्चों को फाड़ डाला। देखिए परमेश्वर के जन का मजाक करने की सजा कितनी भयंकर थी। बच्चों हमें कभी भी दूसरों का मजाक नहीं करना चाहिए। हमें अपने माता पिता, शिक्षक, और परमेश्वर के भय माननेवालों का आदर करना चाहिए।

बाइबल अध्यन

2 राजा 2:23-24 23 वहां से वह बेतेल को चला, और मार्ग की चढ़ाई में चल रहा था कि नगर से छोटे लड़के निकलकर उसका ठट्ठा कर के कहने लगे, हे चन्दुए चढ़ जा, हे चन्दुए चढ़ जा। 24 तब उसने पीछे की ओर फिर कर उन पर दृष्टि की और यहोवा के नाम से उन को शाप दिया, तब जंगल में से दो रीछिनियों ने निकल कर उन में से बयालीस लड़के फाड़ डाले।

प्रश्न-उत्तर

प्र 1 : एलीशा कौन था ? किसने उसका अभिषेक किया ?उ 1 : एलिशा एलिय्याह शिष्य था। एलिय्याह ने उसका अभिषेक किया था ।
प्र 2 : एलीशा के द्वारा किया गया कौन सा एक आश्चर्यकर्म है ,जो आज हमने सीखा ?उ 2 : आज हमने एलिशा के द्वारा किया गया जो आश्चर्यकर्म को सीखा वो यह है कि जब एलिय्याह बवंडर मे होकर स्वर्ग चला गया तब एलीशा ने वह चद्दर उठाई जो एलिय्याह के ऊपर से गिरी थी और उसे एलिय्याह की आत्मा दुगुना प्राप्त हुई । जब वह वापस आया और यार्डन की तीर पर उस चद्दर से पानी पर मारा तो यार्डन दो भाग मे हो गया और एलिशा बीच की सूखी भूमि से पार चला गया ।
प्र 3 : एलीशा भविष्यद्वक्ता का किसने ठट्ठा किया ? उन्होंने क्या कहकर उसका मज़ाक उड़ाया ?उ 3 : एलिशा भविष्यद्धक्ता का छोटे लड़कों ने ठट्ठा किया। उन्होंने यह कह कर उसका मजाक किया "हे चंदुए चढ़ जा","हे चंदुए चढ़ जा"।
प्र 4 : उनके साथ क्या हुआ ?उ 4 : एलीशा ने पीछे कि ओर मुड़कर उनको देखा और यहोवा के नाम से उनको शाप दिया तब तुरंत हि जंगल मे से दो रीछनियों ने उन मे से बयालीस लड़कों को मार डाला।
प्र 5 : इस पाठ से क्या सीखते हैं ?उ 5 : इस पाठ से हम यह सीखते हैं कि हमे दूसरों का ठट्ठा उड़ाने के बदले आदर करना चाहिये ।

संगीत

दुष्टों की युक्ति पर चलना नहीं पापियों की राह में रुकना नहीं ठट्ठा करने वालों के संग होना नहीं खुदा के खौफ में रहना सही ।

1 अरे! बुजुर्गों को तो ताना दिया बार बार कमज़ोरों का तो खूब मज़ाक उड़ाया हाय ! अपाहिजों की नकल कर करके अनजाने में सृष्टिकर्ता के खिलाफ हो गया ।

2 जान लो बंदे अच्छे और बुरे को स्वर्ग परखता है हरेक लफ़्ज़ का वह पूरा पूरा हिसाब रखता है तेरा जीवन प्रभु के लिए ग्रहणयोग्य बनना है
सुनो और बोलो सिर्फ वही जो प्रभु को भाता है।