पाठ 1 : परमेश्वर

Media

Lesson Summary

Content not prepared yet or Work in Progress.


Lesson Prayer

Content not prepared yet or Work in Progress.


Song

Content not prepared yet or Work in Progress.


Instrumental

Content not prepared yet or Work in Progress.


सारांश

जब हम चारों और जिस पृथ्वी पर हम रहते है देखें तो जान पाते है कि ये एक अद्धभुत जगह है। कितने भिन्न प्रकार के पेड, पौधें, जानवर और पक्षियों को हम यहां पाते है। फूलों के कितने सुन्दर रंग और सुगन्ध होता है। कितने स्वादिष्ट फल और साग धरती से उत्पन्न होती है। हाथी के समान बडे और चुहे जैसे छोटे प्राणी भी होते है। उंची छलांग मारनेवाले जन्तु और रेगंनेवाली चूटियां भी रहती है। हर एक के देखने के लिए आंखें और चलने के पैर होते है। हर एक का अपना भोजनवस्तु है। हमारा परमेश्वर कितना महान और बुद्धिमान है कि उसने ये सारी वस्तुओं को इतनी सिद्धता से सृजन किया है ।मछलियों को पानी में रहने के लिए बनाया। पक्षियों को हल्की हड्डियां और मजबुत पंखों का बनाया ताकि वे उड़ सके । परमेश्वर ने इन सारी वस्तुओं को बनाया इसलिए हम उसे सर्वशक्तिमान कहते है। क्यों परमेश्वर ने सब कुछ अच्छा बनाया इसलिए हम जानते है कि वह भला और सिद्ध है। वह नीचे दृष्टि करके सब कुछ देखता है। हर जगह जो कुछ होता है वह जानता है। इसलिए वह सर्वज्ञानी परमेश्वर है। क्योंकि परमेश्वर अच्छा है वह हमसे प्रेम करता और हमारी जरुरत को पुरी करता है। वह हमे खाने के लिए भोजन, पहनने के लिए कपडा और रहने के लिए घर देता है। इसलिए हमे उस से प्रेम करना और उसका धन्याद करना चाहिए। वह बहुतायत से देनेवाला परमेश्वर है इसलिए हमे उस से प्रार्थना करनी चाहिए।

बाइबल अध्यन

उत्पत्ति 1:1 1 आदि में परमेश्वर ने आकाश और पृथ्वी की सृष्टि की।

प्रश्न-उत्तर

प्र 1: सब वस्तुओं की सृष्टि किसने की ?उ 1: सब वस्तुओं की सृष्टि परमेश्वर ने की ।
प्र 2: परमेश्वर ने क्या-क्या बनाया ?उ 2: परमेश्वर ने तरह-तरह के पेड़ पौधे ,जानवर ,पक्षी ,फूल ,सब्जी , फल ,कीड़े -मकोड़े चींटिया,सूरज ,चाँद ,तारे और आखिर मे इंसान को बनाया ।
प्र 3: क्यों हमे परमेश्वर से प्रेम करना चाहिये ?उ 3:हमे परमेश्वर से इसलिए प्रेम करना चाहिये क्योंकि परमेश्वर अच्छे हैं ,वह हम से प्यार करते हैं और सब कुछ देते हैं ।
प्र 4:क्यों हमे प्रार्थना करनी चाहिये ?उ 4:हमे परमेश्वर से इसलिये प्रार्थना करनी चाहिये क्योंकि वह हमे सब कुछ देता है ।

संगीत

गाते है बजाते है खुशियाँ हम मनाते है क्योंकि परमेश्वर हमारे साथ है।

1 जिसने हमको बनाया, जिसने तुमको बनाया, जिसने सबको बनाया, वो परमेश्वर हमारे साथ है।

2 पापों में मरते क्यों यारो, यीशु को तुम अपनाओ, पापों से माफी तुम मांगो यह गीत हमारे साथ तुम गाओ।