पाठ 5 : प्रभु भोज

Media

Lesson Summary

Content not prepared yet or Work in Progress.


Lesson Prayer

Content not prepared yet or Work in Progress.


Song

Content not prepared yet or Work in Progress.


Instrumental

Content not prepared yet or Work in Progress.


सारांश

बपतिस्मा पाने के बाद, एक व्यक्ति के लिए नये नियम के अनुसार केवल एक ही अनुष्ठान हैः- वह है प्रभु भोज। यह प्रभु यीशु मसीह की अपनी सलीब की मौत को सहने से पहले चेलों को दी हुई महान आज्ञा है। मत्ती,मरकूस और लूका रचित सुसमाचार में इसका विवरण है। बाद में ( 1कुरिन्थियों:11: 23-28 तक )

यह बात पवित्र आत्मा ने स्पष्ट रूप में फिर पौलूस को बताई। ऐसा बाईबल में पाया जाता है, कि चेले इस अनुष्ठान को रोज करते थे, लेकिन बाद में इसे हफतें में एक बार मनाने लगे। ( प्रेरित:20:7 ), ( 1कुरिन्थियों:16:1 ) ।

“जिस तरह गेंहू को रोटी बनाने के लिए पीसा जाता और आग में तपाया जाता है, वैसे ही प्रभु यीशु ने हमारे लिए दुख सहा। जैसे सुंदर और कोमल अंगूर को निचोड़ के उसका रस निकाला जाता है वैसे ही प्रभु यीशु मसीह का पवित्र लोहू हमारे लिए बहाया गया।”

प्रभु भोज के विषय में कुछ खास बातें

प्रभु भोज के द्वारा परमेश्वर की मनसाः-

आईये इस कायनात के एकमात्र मृत्युंजय पुरूष को जी भरके प्यार करे और धन्यवाद अर्पण करके प्रणाम करे।

और वे ऊंचे शब्द से कहते थे, “वध किया हुआ मेंम्ना ही सामर्थ और धन और ज्ञान और आदर और महिमा और धन्यवाद के योग्य है।"(प्रकाश्तिवाक्य:5:12)

बाइबल अध्यन

1 कुरिन्थियों 11:23-28

23 क्योंकि यह बात मुझे प्रभु से पहुंची, और मैं ने तुम्हें भी पहुंचा दी; कि प्रभु यीशु ने जिस रात वह पकड़वाया गया रोटी ली।

24 और धन्यवाद करके उसे तोड़ी, और कहा; कि यह मेरी देह है, जो तुम्हारे लिये है: मेरे स्मरण के लिये यही किया करो।

25 इसी रीति से उस ने बियारी के पीछे कटोरा भी लिया, और कहा; यह कटोरा मेरे लोहू में नई वाचा है: जब कभी पीओ, तो मेरे स्मरण के लिये यही किया करो।

26 क्योंकि जब कभी तुम यह रोटी खाते, और इस कटोरे में से पीते हो, तो प्रभु की मृत्यु को जब तक वह न आए, प्रचार करते हो।

27 इसलिये जो कोई अनुचित रीति से प्रभु की रोटी खाए, या उसके कटोरे में से पीए, वह प्रभु की देह और लोहू का अपराधी ठहरेगा।

28 इसलिये मनुष्य अपने आप को जांच ले और इसी रीति से इस रोटी में से खाए, और इस कटोरे में से पीए।

प्रेरितों के काम 20:7

7 सप्ताह के पहिले दिन जब हम रोटी तोड़ने के लिये इकट्ठे हुए, तो पौलुस ने जो दूसरे दिन चले जाने पर था, उन से बातें की, और आधी रात तक बातें करता रहा। 1 कुरिन्थियों 16:1 1 अब उस चन्दे के विषय में जो पवित्र लोगों के लिये किया जाता है, जैसी आज्ञा मैं ने गलतिया की कलीसियाओं को दी, वैसा ही तुम भी करो। प्रकाशितवाक्य 5:12 12 और वे ऊंचे शब्द से कहते थे, कि वध किया हुआ मेम्ना ही सामर्थ, और धन, और ज्ञान, और शक्ति, और आदर, और महिमा, और धन्यवाद के योग्य है।

संगीत

तोड़ा गया-2 मेरे लई मसीह दा पाक बदन, फरमाया-2 सूली चढ़न तो पहलां एह हुकम,

मेरे बदन नू मेरे लहू नू ऐना निशाना दे नाल चेते करो
दुबारा ना मैं जद तीकर आवा मेरी मौत दा प्रचार करदे रवो।

1 ईको रोटी विचो होना, पहला तुसी सारे शामिल, है मिसाल उस पाक बदन दी, खुदा लई सी जो कामिल, कनक दे दाने वांगर, अपनेया ने ही तेनू पिसया, बाप ने गुस्से दी आग विच छडया, जीवन दी रोटी बनके ओह केंदा।

2 सानू दिता प्रेम पियाला, जो पाक लहू दा निशान, आप ओ सह गया क्रोध पियाला, जो पाप तो सी अन्जान,
अंगूरा वांगर कोमल बदन नू, बेरहमी दे नाल सी कुचलेया तेनू, पियाला भरके नवे नेम दा, प्रभु ने मैनू ऐह हुकम दिता।

3 जांच परख के मान गुणाह नू, न बनेयो तुसी अपराधी, सबना दे लहू तो वधके जो उत्तम, ओस लहू विच ही माफी, मेल भरा नाल हो पहला जरूर, फिर रूह सच्चाई नाल ओहदे हजूर, ऐही अराधना चढ़ांदा हा मनके, हुकूम फरमाया सी मेरे लई जो तू।