पाठ 3 : बपतिस्मा
Media
Content not prepared yet or Work in Progress.
Content not prepared yet or Work in Progress.
Content not prepared yet or Work in Progress.
Content not prepared yet or Work in Progress.
सारांश
प्रभु यीशु मसीह ने कलीसिया को दो अनुष्ठान दिए है जिनमें पहला बपतिस्मा और दूसरा प्रभु भोज है। एक व्यक्ति ने नया जन्म पाया है, इसका बाहरी प्रकटीकरण है बपतिस्मा। बपतिस्मा लेकर एक व्यक्ति प्रभु यीशु पर अपना विश्वास और प्रेम प्रकट करता है। आदम परमेश्वर की आज्ञा ना मानकर पापी बन गया। लेकिन नया जन्म पाने वाला विश्वासी पानी में डुबकी ( बपतिस्मा ) लेकर परमेश्वर को सच्चा ठहराता है एवं शैतान को शर्मिंदा करता हैं।
नया जन्म पाये हुए व्यक्ति को बपतिस्मा की जरूरत समझने के बाद खुद ही बपतिस्मा के आग्रह करना है। तब कलीसिया का एक परिपक्व विश्वासी (या प्रचारक या प्राचीन), उस विश्वासी को पानी में ‘‘पिता, पुत्र और पवित्र आत्मा’’ के नाम में गवाहो के सामने डुबकी देता है।
बपतिस्मा का आत्मिक अर्थ क्या है? बपतिस्मा शब्द का अर्थ है- डुबना। बपतिस्मा का आत्मिक अर्थ शुद्ध विवेक से परमेश्वर के वश में हो जाना है। (1 पतरसः3: 21)
प्रभु यीशु मसीह के साथ जुड़ जाना - ( रोमियों:6: 3-5 ) कलीसिया के साथ जुड़ जाना - ( 1 कुरिन्थियों:12: 13 ) बपतिस्मा किसको देना चाहिए? जो व्यक्ति नया जन्म पाकर बपतिस्मा के लिए आग्रह करता है उसे ही बपतिस्मा देना चाहिए। बपतिस्मा से पहिले वचन की शिक्षा जरूरी है। ( प्रेरितों:8: 35-39 ), ( प्रेरितों:10:44-48 ) ( प्रेरितों:8:12 ) अविश्वासी या नासमझ को बपतिस्मा देना गलत है।
क्या बपतिस्मा उद्धार के लिए जरूरी है या नहीं? उद्धार अनुग्रह ही से मिलता है। ( इफिसियों:2: 8-9 ) प्रभु यीशु मसीह के साथ सूली पर मरा हुआ एक चोर बपतिस्मा के बिना ही स्वर्गलोक गया। लेकिन अगर उद्धार पाया हुआ व्यक्ति बपतिस्मा लेने से मना कर रहा है, तो उसका विश्वास अधूरा है। ऐसा कहा जा सकता है कि बपतिस्मा स्वर्ग जाने के लिए नही, पर स्वर्ग जाने वालों के लिए है। नया जन्म पाये हुए एक व्यक्ति के लिए, प्रभु की प्रथम आज्ञा या पहला पड़ाव है बपतिस्मा।
बपतिस्मा किस नाम से देना चाहिये? ( मत्ती:28: 19-20 ) के अनुसार पिता, पुत्र और पवित्र आत्मा के नाम से। यह स्वर्ग और पृथ्वी का सारा अधिकार मिलने के बाद प्रभु यीशु के द्वारा दिया गया वह आदेश है जो कभी नहीं बदल सकता। प्रभु ने कहा कि ”आकाश और पृथ्वी टल जाएंगी परन्तु मेरी बातें कभी ना टलेंगी। ( मत्ती:24: 35 )
क्या बपतिस्मा चर्च का सदस्य बनने के लिए जरूरी है? ( प्रेरितों 2: 47 ) के अनुसार उद्धार पाए हुए लोगों को प्रभु विश्वव्यापी कलीसिया में शामिल करता है। लेकिन, हां बपतिस्मा लेने के बाद ही स्थानीय कलीसिया उसको सदस्य होकर पहचानती है।
क्या बपतिस्मा लेने से पवित्र आत्मा मिलता है? ( इफिसियों 1: 13-14 ) के अनुसार सत्य के वचन सुनने के बाद उस पर विश्वास करने से पिता उन्हें पवित्र आत्मा से मुहर लगाता है। यानि पवित्र आत्मा उद्धार के समय ही मिल जाता है ना कि बपतिस्मा लेने से। जिनका शरीर परमेश्वर का मंदिर बन गया है केवल उन्हीं को बपतिस्मा लेना चाहिऐ।
क्या एक व्यक्ति को दोबारा बपतिस्मा दे सकते है? वचन के अनुसार नया जन्म पाया हुआ व्यक्ति पिता, पुत्र और पवित्र आत्मा के नाम में बपतिस्मा लिया है तो उसको दोबारा बपतिस्मा लेना गलत है। लेकिन ( प्रेरितों 19: 1-5 ) नये नियम में युहन्ना के चेलों को दोबारा बपतिस्मा देते हुए दिखाया गया है। नया जन्म पाये बिना ही लिए गये बपतिस्मा की कोई अहमियत नहीं हैं। बचपन में या नया जन्म से पहले ही बपतिस्मा लिये हुए व्यक्ति को, वचन के अनुसार नया जन्म पाने के बाद प्रभु की आज्ञा को पालन करने के लिए बपतिस्मा लेना जरूरी है।
बाइबल अध्यन
1 पतरस 3:21 21 और उसी पानी का दृष्टान्त भी, अर्थात बपतिस्मा, यीशु मसीह के जी उठने के द्वारा, अब तुम्हें बचाता है; ( उस से शरीर के मैल को दूर करने का अर्थ नहीं है, परन्तु शुद्ध विवेक से परमेश्वर के वश में हो जाने का अर्थ है )। रोमियों 6:3-5 3 क्या तुम नहीं जानते, कि हम जितनों ने मसीह यीशु का बपतिस्मा लिया तो उस की मृत्यु का बपतिस्मा लिया 4 सो उस मृत्यु का बपतिस्मा पाने से हम उसके साथ गाड़े गए, ताकि जैसे मसीह पिता की महिमा के द्वारा मरे हुओं में से जिलाया गया, वैसे ही हम भी नए जीवन की सी चाल चलें। 5 क्योंकि यदि हम उस की मृत्यु की समानता में उसके साथ जुट गए हैं, तो निश्चय उसके जी उठने की समानता में भी जुट जाएंगे। 1 कुरिन्थियों 12:13 13 क्योंकि हम सब ने क्या यहूदी हो, क्या युनानी, क्या दास, क्या स्वतंत्र एक ही आत्मा के द्वारा एक देह होने के लिये बपतिस्मा लिया, और हम सब को एक ही आत्मा पिलाया गया। प्रेरितों के काम 8:35-39 35 तब फिलेप्पुस ने अपना मुंह खोला, और इसी शास्त्र से आरम्भ करके उसे यीशु का सुसमाचार सुनाया। 36 मार्ग में चलते चलते वे किसी जल की जगह पहुंचे, तब खोजे ने कहा, देख यहां जल है, अब मुझे बपतिस्मा लेने में क्या रोक है। 37 फिलेप्पुस ने कहा, यदि तू सारे मन से विश्वास करता है तो हो सकता है: उस ने उत्तर दिया मैं विश्वास करता हूं कि यीशु मसीह परमेश्वर का पुत्र है। 38 तब उस ने रथ खड़ा करने की आज्ञा दी, और फिलेप्पुस और खोजा दोनों जल में उतर पड़े, और उस ने उसे बपतिस्मा दिया। 39 जब वे जल में से निकलकर ऊपर आए, तो प्रभु का आत्मा फिलेप्पुस को उठा ले गया, सो खोजे ने उसे फिर न देखा, और वह आनन्द करता हुआ अपने मार्ग चला गया। प्रेरितों के काम 10:44-48 44 पतरस ये बातें कह ही रहा था, कि पवित्र आत्मा वचन के सब सुनने वालों पर उतर आया। 45 और जितने खतना किए हुए विश्वासी पतरस के साथ आए थे, वे सब चकित हुए कि अन्यजातियों पर भी पवित्र आत्मा का दान उंडेला गया है। 46 क्योंकि उन्होंने उन्हें भांति भांति की भाषा बोलते और परमेश्वर की बड़ाई करते सुना। 47 इस पर पतरस ने कहा; क्या कोई जल की रोक कर सकता है, कि ये बपतिस्मा न पाएं, जिन्हों ने हमारी नाईं पवित्र आत्मा पाया है 48 और उस ने आज्ञा दी कि उन्हें यीशु मसीह ने नाम में बपतिस्मा दिया जाए: तब उन्होंने उस से बिनती की कि कुछ दिन हमारे साथ रह॥ प्रेरितों के काम 8:12 12 परन्तु जब उन्होंने फिलेप्पुस की प्रतीति की जो परमेश्वर के राज्य और यीशु के नाम का सुसमाचार सुनाता था तो लोग, क्या पुरूष, क्या स्त्री बपतिस्मा लेने लगे। इफिसियों 2:8,9 8 क्योंकि विश्वास के द्वारा अनुग्रह ही से तुम्हारा उद्धार हुआ है, और यह तुम्हारी ओर से नहीं, वरन परमेश्वर का दान है। 9 और न कर्मों के कारण, ऐसा न हो कि कोई घमण्ड करे। मत्ती 28:19,20 19 इसलिये तुम जाकर सब जातियों के लोगों को चेला बनाओ और उन्हें पिता और पुत्र और पवित्रआत्मा के नाम से बपतिस्मा दो। 20 और उन्हें सब बातें जो मैं ने तुम्हें आज्ञा दी है, मानना सिखाओ: और देखो, मैं जगत के अन्त तक सदैव तुम्हारे संग हूं॥ मत्ती 24:35 35 आकाश और पृथ्वी टल जाएंगे, परन्तु मेरी बातें कभी न टलेंगी। प्रेरितों के काम 2:47 47 और परमेश्वर की स्तुति करते थे, और सब लोग उन से प्रसन्न थे: और जो उद्धार पाते थे, उन को प्रभु प्रति दिन उन में मिला देता था॥ इफिसियों 1:13,14 13 और उसी में तुम पर भी जब तुम ने सत्य का वचन सुना, जो तुम्हारे उद्धार का सुसमाचार है, और जिस पर तुम ने विश्वास किया, प्रतिज्ञा किए हुए पवित्र आत्मा की छाप लगी। 14 वह उसके मोल लिए हुओं के छुटकारे के लिये हमारी मीरास का बयाना है, कि उस की महिमा की स्तुति हो॥ प्रेरितों के काम 19:1-5 1 और जब अपुल्लोस कुरिन्थुस में था, तो पौलुस ऊपर से सारे देश से होकर इफिसुस में आया, और कई चेलों को देख कर। 2 उन से कहा; क्या तुम ने विश्वास करते समय पवित्र आत्मा पाया? उन्होंने उस से कहा, हम ने तो पवित्र आत्मा की चर्चा भी नहीं सुनी। 3 उस ने उन से कहा; तो फिर तुम ने किस का बपतिस्मा लिया? उन्होंने कहा; यूहन्ना का बपतिस्मा। 4 पौलुस ने कहा; यूहन्ना ने यह कहकर मन फिराव का बपतिस्मा दिया, कि जो मेरे बाद आनेवाला है, उस पर अर्थात यीशु पर विश्वास करना। 5 यह सुनकर उन्होंने प्रभु यीशु के नाम का बपतिस्मा लिया।
संगीत
यीशु के पीछे मैं चलने लगा (3)
न लौटूंगा। (2)
1 गर कोई मेरे साथ न आवे (3) न लौटूंगा । (2)
2 संसार को छोडकर सलीब को लेकर (3) न लौटूंगा। (2)
3 संसार में सबसे प्रभु है कीमती (3)
न छोडूंगा। (2)
4 अगर मैं उसका इन्कार न करूं (3) ताज पाऊंगा। (2)